Sunday - 7 January 2024 - 8:41 AM

पूर्व IAS ने पूछा-क्यूं ना मैं सरकार पर मानहानि मुक़दमा दर्ज करूं

जुबिली स्पेशल डेस्क

रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने एक बार फिर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि वक्त आ गया है जब मुझे उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर देना चाहिए। जब उत्तरप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार लिया है कि ज़िला प्रशासन कोरोना के आँकड़े छिपा रहा है। अब @CMOfficeUP यह चिट्ठी पढ़े और मुझे बताए कि क्यूँ ना मैं सरकार पर मानहानि मुक़दमा दर्ज करूँ?

गौरतलब है कि  नो-टेस्ट, नो-कोरोना’ पॉलिसी पर सवाल उठाने पर मेरे ऊपर मुख्यमंत्री @myogiadityanath  जी ने मुक़दमा दर्ज करा दिया था। जैसा कि मैंने कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, आज सच्चाई सबके सामने आ गयी है। अब लोकभवन से जारी हुई इस चिट्ठी से साफ हो गया है कि लापरवाही जारी है।

हालांकि आपको बता दें कि कुछ ही घंटे पहले उन्होंने सरकार को अपनी योग्यता बताते हुए सरकार को चेताया था और कहा था कि IPS रहा, IFS रहा, IAS रहा और MBA, MPhil, PhD, CPA, समेत LIFA की डिग्री ले रखी है। आपका सुझाव बिल्कुल सही है, सच बोलने के बाद वकीलों के खर्च से बच सकूँ इसलिए Law भी कर रहा हूँ और थर्ड year में हूँ। आज भी मेरे अंदर का छात्र ज़िंदा है, जल्द ही अपनी वकालत खुद करूँगा।

अंत में उन्होंने सरकार के ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए लिखा कि एक लाख से ज़्यादा टीमें गठित कर दी गयी हैं और टेस्ट 15 हजार भी नहीं हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश सरकार लतीफे अच्छा सुनाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com