Sunday - 7 January 2024 - 6:36 AM

राहुल ने फिर उठाया असहिष्णुता का मुद्दा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में असहिष्णुता का मुद्दा एक बार फिर उठा दिया है. राहुल ने कहा है कि भारत में हिन्दू-मुसलमान और सिक्खों को बांटकर देश को कमज़ोर करने वाले खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं.

राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बर्न्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह बात कही. राहुल ने इस बातचीत में भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी असहिष्णुता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू-मुसलमान और सिक्खों के बीच दीवार उठाई जा रही है तो अमेरिका में अफ्रीकी और अमरीकियों के बीच दीवार खड़ी है. उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू-मुसलमान और सिक्खों के बीच किया जा रहा विभाजन हो या फिर अमेरिका में अफ्रीकी और अमरीकियों के बीच का विभाजन हो, यह दोनों विभाजन ही देश को कमज़ोर करने वाले होते हैं.

राहुल गांधी ने निकोलस बर्न्स से बातचीत में साफ़ तौर पर कहा कि भारत और अमेरिका दोनों जगह पर असहिष्णुता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत के तो डीएनए में सहनशीलता मानी जाती थी लेकिन हालात अब बहुत बदतर हो गए हैं. जो लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं वही इस तरह के हालात बना रहे हैं. राहुल ने हालांकि यह उम्मीद ज़ाहिर की है हालात फिर बदलेंगे. फिर पहले वाला सहिष्णु भारत नज़र आएगा.

यह भी पढ़ें : तो क्या ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के लिए टाले गए राज्यसभा चुनाव?

यह भी पढ़ें : गरीब और बेसहारा बच्चो के अभिभावक बनेंगे योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड IAS ने दी सरकार को चुनौती… आइये गिरफ्तार करिये

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 भी हट गया मगर कश्मीरी पंडितों नहीं बदला हाल

उन्होंने कहा कि देश में बेहिसाब बढ़ गई असहिष्णुता के बावजूद कोरोना काल में लोग जिस तरह से एक दूसरे की मदद कर रहे है उससे यह साबित हो जाता है कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है लेकिन हमारा डीएनए अभी भी वही है. बुरा वक्त बीत जाएगा. सभी लोग फिर साथ रहेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com