Sunday - 14 January 2024 - 9:32 PM

रिटायर्ड IAS ने दी सरकार को चुनौती… आइये गिरफ्तार करिये

शबाहत हुसैन विजेता

लखनऊ. रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो उन्होंने पुलिस को चुनौती दी कि आओ गिरफ्तार कर लो. एफआईआर की कापी लेकर आओ, मुझ पर कौन से आरोप फ्रेम किये हैं वह बताओ, तो मैं प्रेस कांफ्रेंस करूं.

सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि मेरे खिलाफ किस जुर्म का मुकदमा कायम हुआ है. मैंने मुख्य सचिव से सवाल ही तो पूछा है. सवाल पूछने पर भी मुकदमा हो सकता है क्या? लोकतंत्र में जब हम सवाल भी नहीं पूछ सकते फिर तो यह तानाशाही हो गई.

उन्होंने कहा कि मैं मुख्य सचिव से सीनियर हूँ. सवाल पूछ सकता हूँ. आज़ाद देश में सवाल पूछने का हक़ तो सभी को है, यह हक़ कैसे कोई छीन सकता है.

उल्लेखनीय है कि 10 जून को रात 9.32 बजे रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक ट्वीट के ज़रिये यह सवाल उठाया था कि CM योगी की Team-11 की मीटिंग के बाद क्या मुख्य सचिव ने ज्यादा Corona Test करने वाले कुछ DMs को हड़काया कि क्यों इतनी तेज़ी पकड़े हो, क्या इनाम पाना है जो टेस्ट-टेस्ट चिल्ला रहे हो. चीफ सेक्रेटरी क्या स्पष्ट करेंगे. यूपी की स्ट्रेटेजी No Test No Corona

यह भी पढ़ें : मजबूरियों ने झोले में डाल दी ‘चाट की दुकान’

यह भी पढ़ें : सब ताज उछाले जायेंगे सब तख्त गिराए जायेंगे

यह भी पढ़ें : फुटपाथ पर मौत के बाद कूड़ा गाड़ी से गई लाश

यह भी पढ़ें : बगैर स्क्रीनिंग बस में सवारी कही पड़ न जाये भारी

इस ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार के विरोध में भ्रामक खबर पोस्ट करने के आरोप में सचिवालय चौकी प्रभारी की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com