Thursday - 11 January 2024 - 8:37 PM

प्रियंका का योगी से सवाल : पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 19 वर्षीय पीडि़ता का देर रात यूपी पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इतना ही नहीं अंतिम संस्कार के लिए परिवार की मंजूरी नहीं ली गई थी। इसको लेकर यूपी का सियासी पारा बढ़ा दिया है।

इस पूरे मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। अखिलेश यादव से लेकर मायावती ने योगी सरकार को घेरा है। दूसरी ओर कांग्रेस की बात की जाये तो प्रियंका गांधी पिछले कई महीनों से यूपी में पहले से ज्यादा सक्रिय है।

यह भी पढ़ें : ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक…

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

यह भी पढ़ें :  पीटीआई कवरेज को ‘देशद्रोही’ ठहराने वाले पत्र को प्रसार भारती बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी

ऐसे में योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है। हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की का परिवार की मर्जी के बगैर कल रात दाह संस्कार कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : एमनेस्टी : यूरोपीय संघ की चिंता के बीच गृह मंत्रालय ने क्या कहा ?

यह भी पढ़ें : LIC में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार का ये है प्लान

यह भी पढ़ें : प्रेसिडेंशियल डिबेट : “शट अप” पर उतर आए ट्रंप और बाइडन 

इसको लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने एक ट्वीट कर योगी से सवाल पूछते हुए कहा है कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ- परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?

बता दें कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इतना ही नहीं कल परिवार की मर्जी के बगैर गैंगरेप की शिकार दलित लड़की का दाह संस्कार कर दिया गया है। इस वजह से पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहा है। यूपी की सियासत गर्म हो गई है। पूरा ्रविपक्ष ने योगी सरकार को इस मामले में घेरता नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com