Tuesday - 30 July 2024 - 9:14 AM

देखें-मौत से पहले पूनम पांडे का आखिरी वीडियो

कहते हैं जिदंगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है। जब मौत आनी होगी तो आ जायेगी। मौजूदा दौर में कई ऐसे लोग है जो वक्त से पहले इस दुनिया से रोकसत हो गए है। जब तक जिंदगी चल रही है तब तक सबकुछ ठीक है लेकिन जब ऊपर वाले का बुलावा आता है तो बड़े से बड़े आदमी को जाना होता है।

कम उम्र में हॉर्ट अटैक हो या फिर किडनी फेल होना अब शायद आम बात होती हुई नजर आ रही है। दो फरवरी को अचानक से एक खबर सोशल मीडिया तेजी से वायरल होती है। वायरल खबर को लेकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन वो बिल्लकुल सच थी। दरअसल ये खबर थी मशहूर मॉडल पूनम पांडे की डेथ की।

PHOTO : SOCIAL MEDIA

जिसने भी ये खबर सुनी उसे लगा ये खबर फेक है क्योंकि किसी को भरोसा नहीं था कि इतनी कम उम्र में पूनम पांडे इस दुनिया को अलविदा कह देगी।

पूनम ने 1 फरवरी 2024 को आखिरी सांसें लीं। मीडिया रिपोट्र्स में उनकी मौत को लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है लेकिन उनके मौत से हर कोई हैरान और दुखी है। कहा जा रहा है कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ और उन्होंने अपने होम टाउन में दम तोड़ा। पूनम के फैन्स इस खबर से सदमे में हैं किसी को भरोसा नहीं है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही।

तीन दिन पहले तक अच्छी खासी दिख रहीं पूनम अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब हो कि पूनम पांडे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी लेकिन उनके अचानक से जाने से उनके फैंस सदमे में है। उन्होंने तीन दिन पहले यानी 29 जनवरी को एक इवेंट की एक वीडियो पोस्ट की थी और तब किसी को ये पता नहीं था कि ये वीडियो उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो होगा।

https://twitter.com/Suman_xc/status/1753356266406092985?s=20
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com