Friday - 5 January 2024 - 11:53 AM

JNU में पीएम मोदी ने किया स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में गुरूवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानन्द की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम मोदी ने इस मौके कहा कि यह मूर्ति हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण सिखाएगी.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जेएनयू के छात्रों से जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की यह प्रतिमा विद्यार्थियों को नयी ऊर्जा से भरेगी. राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव सिखाएगी. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि यह प्रतिमा विद्यार्थियों में वह साहस भरे जो स्वामी जी खुद देखना चाहते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द सशक्त और समृद्ध भारत का सपना देखते थे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की यह प्रतिमा छात्रों में करुणा का भाव भी जगाएगी और उनके मन में यह भाव भी भरेगी कि हम कुछ ऐसा करें कि आने वाले समय में अपने किये गए कामों पर गर्व कर सकें. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के पास अपार ज्ञान था. उन्हें मालूम था कि देश का युवा दुनिया को क्या दे सकता है.

यह भी पढ़ें : बच्चो को एक बार फिर पबजी का गुलाम बनाने की तैयारी

यह भी पढ़ें : फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने फांसी लगाकर जान दी

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, जानिए किसको क्या मिला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

उन्होंने कहा कि भारत का युवा दुनिया में भारत का ब्रांड एम्बेसडर है. वह जहाँ भी जाता है वहां भारत की संस्कृति और परम्पराओं का प्रतिनिधित्व करता है. भारतीय युवा का अतीत इतना शानदार है कि उसे याद करके उस पर गर्व होता है. इसी तरह से हमें अब अपने भविष्य को भी शानदार बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपने अतीत पर गर्व कर सकें. उन्होंने कहा कि आज के युवा की मेहनत के बल पर ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com