Sunday - 7 January 2024 - 1:38 AM

ऑक्सीजन की कमी पर पीएम मोदी ने दिए ये निर्देश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर बैठक कर हालात का जायजा लिया। साथ ही सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत कई अन्य उपकरण कम पड़ने लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के साथ बैठक की है। पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल बैठाने को कहा है। 

ये भी पढ़े:नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ

ये भी पढ़े: कोरोना ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, 27426 नए संक्रमित मिले, लखनऊ की हालत खराब

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई जगहों पर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की समीक्षा की है।

ये भी पढ़े:देश में जल्द खुलेंगे कई नए Bank, क्या है RBI का प्‍लान

ये भी पढ़े: UP में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से हो रहा सेनिटाइजेशन

इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, इस्पात, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

गौरतलब है कि सरकार ने विदेशों से ऑक्सीजन आयत करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन आयात किया जाएगा। यानी देश में जल्द ही अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन मिलने लगेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना से  प्रभावित 12 राज्यों में अगले 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की है। बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा 12 राज्य प्रभावित हैं। इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।

ये भी पढ़े:कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …

ये भी पढ़े: सावधान! हवा में तेजी से फैलता है कोरोना वायरस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com