Friday - 12 January 2024 - 10:00 PM

नीतीश ने JDU अध्यक्ष पद छोड़ा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के पद के साथ अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी को निभाने से इनकार कर दिया. नीतीश की यह ज़िम्मेदारी अब राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह निभायेंगे.

बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर सहमति बनी. अब तक यह ज़िम्मेदारी संभाल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव किया.

जेडीयू कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि एक ही व्यक्ति का राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहना ठीक बात नहीं है. उन्होंने आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : जानिये देश के टॉप 10 सांसदों के बारे में, राहुल गांधी भी शामिल

यह भी पढ़ें : LETTER TO MODI, THE DICTATOR – आपको जगाने के लिए जान दे रहा हूँ प्रधानमन्त्री जी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो मुख्यमंत्री भी नहीं बनना चाहता था लेकिन लोगों ने कहा तो मैंने स्वीकार कर लिया लेकिन अब मुझे यकीन है कि नये अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी और आगे बढ़ेगी. आरसीपी सिंह इससे पहले जेडीयू में राष्ट्रीय महासचिव पद पर थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com