Saturday - 6 January 2024 - 6:26 AM

जानिये देश के टॉप 10 सांसदों के बारे में, राहुल गांधी भी शामिल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. कोरोना काल में लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान परेशान हाल लोगों की सबसे ज्यादा मदद करने वाले देश के दस सांसदों में राहुल गांधी का नाम तीसरे नम्बर पर है. सिटीज़न इंगेजमेंट प्लेटफार्म गवर्नआई सिस्टम के सर्वे में यह बात सामने आयी है.

कोरोना काल में लोगों की सबसे ज्यादा मदद करने वाले सांसद अनिल फिरोजिया हैं. फिरोजिया उज्जैन से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. दूसरे नम्बर पर मददगार नेल्लोर के सांसद अदला प्रभाकर रेड्डी का नाम है. तीसरे नम्बर पर केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैं. इन सांसदों ने लॉक डाउन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का सबसे ज्यादा ख्याल रखा. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को इन्होने न सिर्फ सुना बल्कि उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए हर संभव उपाय भी किया.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, पांचवें नम्बर पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, छठे नम्बर पर शिवसेना सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे, सातवें नम्बर पर शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल, आठवें नम्बर पर बीजेपी के शंकर लालवानी, नौवें नम्बर पर चेन्नई से द्रमुक सांसद डॉ. टी.सुमाथी और दसवें नम्बर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम है.

इस संगठन को देश के 512 लोकसभा सांसदों की ओर से 33 लाख 82 हज़ार से ज्यादा नामिनेशन मिले थे. संस्था ने इनमें से 25 सांसदों को छांटा और इसके बाद टीम ने ग्राउंड पर जाकर हकीकत परखी. इन 25 सांसदों को उनके क्षेत्र के लोगों की तरफ से मिले नामांकन के आधार पर चुना गया.

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर

यह भी पढ़ें : इस डिग्री कालेज में खुल गई शराब की फैक्ट्री

यह भी पढ़ें : DRDO ने दिया सेना को ऐसा शानदार हथियार जिससे काँप जायेगी दुश्मन की रूह

यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं

चुने गए सांसदों के क्षेत्र की जनता से बात की गई. सर्वे के बाद देश के टॉप 10 सांसदों की सूची तैयार की गई. सर्वे टीम को पता चला कि वायनाड में राहुल गांधी ने स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढाँचे को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया. राहुल ने मास्क, हैण्ड सैनेटाइज़र और थर्मामीटर से लेकर वेंटीलेटर तक मुहैया कराये. उन्होंने देश-विदेश में फंसे केरल के लोगों की भरपूर मदद की.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com