Thursday - 11 January 2024 - 7:56 PM

बीजेपी और नीतीश सरकार की नींद उड़ा सकता है मांझी का ये ट्वीट

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का एक ट्वीट भाजपा और नीतीश सरकार की नींद उड़ा सकता है।

दरअसल मांझी ने कहा है कि बिहार के विकास और मान सम्मान के लिए किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार रहना चाहिए।

इस समय पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ सत्ता में भागीदार है।

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत

यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन

मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है- राज्य के विकास के नाम पर तो अलगाववादियों के साथ भी 50-50 की सरकारें बनीं. वैसे मेरा मानना है कि बिहार के विकास, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, गऱीब गुरबों के मान सम्मान के लिए अगर हमें किसी से भी हाथ मिलाना हो तो हमें तैयार रहना चाहिए,चाहे वह कोई हो…कोई भी…

पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि जीतन राम मांझी के अलावा एनडीए के घटक दल नाराज चल रहे हैं। इसमें मांझी के अलावा मुकेश सहनी भी हैं, जिनकी विकासशील इंसान पार्टी भी नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार में शामिल है।

वहीं विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेता कई बार खुले तौर पर इन पार्टियों में अपने गठबंधन में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या है इसमें खास

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने बताया कि अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता

यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी पर वरुण गांधी का तंज, कहा-अशिक्षा की…

एनडीए की बिहार विधानसभा में 125 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी को सबसे ज़्यादा 74 और जनता दल (यूनाइटेड) के पास 43 सीटें हैं। जीतनराम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी ने 4-4 सीटें जीती थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com