Tuesday - 30 January 2024 - 12:25 PM

2021 को बनाएं जीवन का सर्वोत्तम वर्ष

कृष्णमोहन झा

दिसंबर में नए साल का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों की संख्या दुनिया में कम नहीं है इसलिए उस बारे में कोई अनुमान लगाना उचित नहीं होगा। मैं भी यह  दावा ‌करने की स्थिति मैं नहीं हूं कि  दिसंबर में नए साल के आगमन की मैंने कभी उत्सुकता से प्रतीक्षा नहीं की ।

यह अवश्य हो  सकता है कि नए साल के आगमन के प्रति मेरी अधीरता दूसरों से कम रही हो। दुनिया की बहुत बड़ी आबादी इस आदत से मजबूर  है‌ । जो लोग नए और पुराने साल में कोई भेद भाव नहीं करते उनके लिए नया साल भी उम्र के समान एक नंबर ही होता है।

10 Best New Year Destinations in India - ThePalaceonWheels.org

उनके जीवन में हर दिन एक नए साल के समान महत्त्वपूर्ण होता  है। उनके चेहरे पर हर दिन वही जोश , उत्साह,ऊर्जा और ताजगी आप देख सकते हैं जो नए साल का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों के चेहरों पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें: क्या हिंदुओं को आतंकवादी बनाना चाहते हैं दिलीप घोष?

दुनिया में ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में मिल सकते हैं जो जनवरी के कुछ दिन बीतने  के बाद ही नए साल को कोसने लगते हैं। आप ऐसे लोगों के मुंह से जनवरी में ही यह सुन सकते हैं कि ” यार इस नए साल की तो शुरुआत ही नहीं हुई। लगता है कि यह साल भी पिछले सालों जैसा ही बीतने वाला है।”

Most Powerful New Year Quotes to Motivate Anyone for a Fresh New Beginning  in 2021

जनवरी के शुरुआती दिनों में घटी किसी अप्रिय घटना अथवा किसी काम में मिली किंचित असफलता से हतोत्साहित होकर वे ऐसी निराशा का शिकार बन  जाते हैं कि बाकी साल भर वे मन लगाकर कोई काम नहीं करते और इसमें दो राय नहीं हो सकती कि अगर कोई भी काम मन लगाकर नहीं किया जाए तो उसमें सफलता मिलने की संभावनाएं कभी बलवती नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें: एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों

लेकिन उनकी असफलता के लिए आखिर किसी नए साल को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है। ऐसे लोगों के लिए कोई भी नया साल नया नहीं होता।ऐसे लोग अक्सर साल के आखिरी महीने में किसी नए काम की शुरुआत नहीं करते।वे नए काम की शुरुआत करने के लिए नए साल के आगमन की आतुरता से प्रतीक्षा करते हैं और जनवरी में भी पहले काम शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं।

New Year 2021 celebrations New Zealand Australia India United States UK  Photos Videos | World News – India TV

मजेदार बात यह है कि अगर ज्योतिषी ने नया काम शुरू करने के लिए जनवरी माह के आखिरी सप्ताह की तिथि निकाल दी तो साल के पहले मास में ही वे निष्क्रियता का शिकार बन जाते हैं।अब जरा सोचिए कि जिस व्यक्ति ने दिसंबर इसलिए निष्क्रिय बने रह कर गुजार दिया कि नए काम का शुभारंभ नए साल की किसी शुभ तिथि को  करेंगे और वह शुभ तिथि जनवरी के अंतिम सप्ताह में आने वाली है तो फिर दो माह तो उन्होंने ऐसे ही निकाल दिए।

ये भी पढ़ें: भारत के संविधान के अनुरूप नहीं है एमपी का धर्म स्वातंत्र्य विधेयक

फिर उन्हें काम में पर्याप्त सफलता न मिले‌ तो उन्हें असफलता के लिए नए साल को दोष देने का हक कैसे दिया जा सकता है। यह तो कड़वी हकीकत है कि जो लोग समय की कीमत नहीं करते,उनकी कीमत समय भी नहीं करता।जो‌ लोग वक्त की एक एक बूंद को निचोड़ लेने ‌में भरोसा करते हैं  उनकी सफलता असंदिग्ध होती है। ए

क कहावत है कि समय पंख लगाकर उड़ जाता है। इसलिए हमें हर साल के ‌हर सेकंड को अनमोल मानकर समय का सम्मान करना होगा।जो लोग समय बर्बाद करते‌ हैं समय उनको बर्बाद कर देता है।

जिस तरह नदी का जल एक बार आगे बढ़ने के बाद पीछे नहीं लौटता उसी तरह जो समय बीत गया है वह दुबारा लौट कर नहीं आता। जिंदगी में जो लोग समय के साथ चलते हैं समय भी उनका साथ देता है।समय की शिला पर वही कर्मठ  हस्तियां अपने  नाम अंकित कर पाती हैं ‌जो अपने पसीने से समय का मूल्य चुकाने में समर्थ होती  हैं।

Happy New-Year News: Latest News and Updates on Happy New-Year at News18

बहुत से लोग मद्यपान, तम्बाकू,सिगरेट जैसे हानिकारक व्यसनों का नए  साल से परित्याग करने का संकल्प लेते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि जब वे स्वयं इस हकीकत से परिचित हैं कि उनके ये‌ व्यसन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं ‌तो‌‌ उनका परित्याग करने के लिए नए साल के आगमन की प्रतीक्षा करने की क्या आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: तमिल चुनाव के मैदान से बाहर हुआ सुपर स्टार !

पुराने व्यसनों को सचमुच छोड़ना चाहते हैं तो उसे तत्काल छोड़िए। जहां हैं वहीं छोड़िए। उसके लिए ऐसी शुभ घड़ी की प्रतीक्षा मत कीजिए जो नए साल में ही आ सकती है। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक किसी भी बुरे व्यसन का परित्याग करने के लिए शुभ मुहूर्त की नहीं बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है जिसे अपने अंत:करण में विकसित करना हमारे हाथ में है। कोई भी नया साल यह इच्छा शक्ति आपको वरदान में नहीं दे सकता।

Happy New Year Wishes | Happy New Year's Eve 2020: As you gear up to ring  in 2021, here are the wishes and messages | Trending & Viral News

इसे अर्जित करने के लिए हमें ही प्रयास करने होंगे जिस घड़ी में हम ऐसे व्यसनों का परित्याग करने में सफल हो जाते हैं वहीं सबसे शुभ घड़ी बन जाती है और वही दिन,वही माह अथवा वही साल हमारे जीवन का यादगार वर्ष बन जाता है और ऐसे व्यसन छोड़ कर हम दूसरों को भी उनका परित्याग करने की प्रेरणा देने के अधिकारी बन जाते हैं।

जो लोग ऐसे व्यसनों का परित्याग करने में सफल हो जाते हैं वे उन लोगों के लिए आदर्श बन जाते हैं जिनके पास व्यसन न छूट पाने के ढेरों बहाने होते हैं। हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि अपने इन व्यसनों पर हम जो धनराशि बर्बाद कर देते हैं उसे बचाकर उसका   सदुपयोग हमें अपने स्वयं की, परिजनों की और समाज की आवश्यकताओं को पूरा  करने में कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com