Sunday - 7 January 2024 - 12:22 PM

एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों

के पी सिंह

ट्रांसपेरेन्सी इण्टरनेशनल के सर्वे के अनुसार भारत में 89 प्रतिशत लोग भृष्टाचार को सबसे बडी समस्या मानते है। 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल को लोगेां ने सिर्फ तत्कालीन सरकार के प्रति बोफोर्स घोटाले की वजह से नाराज होकर वोट नहीं दिया था बल्कि वीपी सिंह के उस इतिहास की बदौलत यह समर्थन मिला था कि वे ईमानदारी की व्यवस्था के लिये प्रतिबद्ध है क्योंकि उन्होने केन्द्रीय वित्त मंत्री रहते हुये इसका बखूबी प्रदर्शन किया था।

साथ ही सिद्धान्तों के लिये कुर्सी त्यागने का उदाहरण भी वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते प्रदर्शित कर चुके थे। लोगो को उम्मीद थी कि सरकार की बागडोर उनके हाथ में सौपने से भ्रष्टाचार का खात्मा हो जायेगा। यह दूसरी बात है कि जनता दल भानुमती का पिटारा था जिसमें शामिल ज्यादातर नेताओं का मूल्यों की राजनीति में वीपी सिंह जैसा विश्वास नहीं था नतीजतन उन्होंने वीपी सिंह को सफल नहीं होने दिया।

उनके बाद भी भ्रटाचार को समाप्त करने की अपेक्षा जनमानस में शीर्ष पर रही। पर विपर्यास यह हुआ कि सामाजिक न्याय व इसके बीच समानुपाती सम्बन्ध सिद्ध नहीं हो सका। सामाजिक न्याय का मुददा ज्यों ज्यों प्रचण्ड हुआ त्यों त्यों भ्रष्टाचार का मुददा गौण होता चला गया। फिर भी लोगों ने स्वच्छ छवि वाले नेताओं को तरजीह देने की मानसिकता नहीं बदली।

अटलबिहारी वाजपेई का प्रधानमंत्री बनना इसी स्वतःस्फूर्त जनाकांक्षा का परिणम था। उस जमाने में गुडगवर्नेन्स का मुददा उछाला गया था जिसका अर्थ भी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था से समझा गया है।

डॉ. मनोमोहन सिंह की सरकर के खिलाफ जनाक्रोश का विस्फोट अन्ना हजारे के आन्दोलन की वजह से हुआ जिससे एक बार फिर यह तथ्य सामने आया कि लोग भ्रष्टाचार के मुददे के प्रति आज भी कितने संवेदनशील है जिसने सिस्टम को तबाह कर दिया है। जब कोई सिस्टम ही नहीं होगा तो काहे की गवर्नेन्स।

पर भ्रष्टाचार खत्म हो जब यह धारणा पुख्ता होती जा रही थी जिन नेताओं पर व्यवस्था को ठीक करने का दारोमदार है वे सबसे ज्यादा धन लोलुप है इसके चलते यह पेशकश होने लगी कि पार्टियों की गुलामी जैसी करके वोट देने के ट्रेंड  की बजाय लोगों को चुनाव में प्रत्याशियों पर ध्यान लगाना चाहिये।

पार्टी कोई भी हो प्रत्यासी वही चुना जाये जो ईमानदारी व जनसेवा में विश्वास रखता हो इसके लिये कई जगह मतदाताओं के संगठन बनाकर उनकी राय से ईमानदार प्रत्यासियों के 2-3 नामों का पैनल बनाने और उन्हीं में से खडे किये जाने वाले उम्मीदवार को वोट देने की वकालत लोगों के सामने की जाने लगी।

पर यह सिलसिला आगे बढता, इस बीच भाजपा ने नये नेतृत्व और नई रणनीति के साथ सत्ता में पहुचने का अभियान छेड दिया। इसके लिये उन्हें नेतृत्व की पक्ति में आगे लाया गया जिनका कोई परिवार न हो क्योंकि आम तौर पर लोग परिवार और अपनी आने वाली पीढियों की समृद्धि की लालसा में ही भ्रष्टाचार की ओर उन्मुख होते है।

भ्रष्टाचार का मुददा इस क्रम में राष्ट्रवाद में विलीन कर दिया गया। देश की सेवा और सुरक्षा जिसका लक्ष्य होगा वह भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देगा, यह विश्वास अपनी जगह गलत भी नहीं था। लेकिन क्या ऐसा हुआ। राष्ट्रवादी युग में भारत एशिया में भ्रष्टाचार में नम्बर 1 पर पहुंच गया है। ट्रांसपेरेन्सी इण्टरनेशनल की रिपोर्ट कहती है कि 39प्रतिशत लोगों को अपना जायज काम भी कराने के लिये भारत में घूस देनी पडती है।

यह कोई रहस्य नहीं है और न ही इसकी पडताल के लिये बहुत मशक्कत की जरूरत है। आज नेता, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी व अन्य गलत काम करने वाले जिस तरह से रातों रात करोडपति और अरबपति हो रहे है उससे भ्रष्टाचार का देश में सिर चढकर बोलना दिन के उजाले की तरह साफ है।

वर्तमान सरकार की कोई इच्छाशक्ति भी ऐसी नहीं दिखती जिससे भ्रष्टाचार खत्म हेा। दरअसल भ्रष्टाचार अब सत्ता का खेल बन गया है। सत्तारूढ दल ने मान लिया है कि सारी जनता और समाज खुद ही भ्रष्ट है इसलिये चुनाव जीतने को अच्छे काम कराने के भरोसे रहने की बजाय उन हथकण्डों को अजमाना जरूरी है जिनमें अकूत दौलत खर्च होती है।

ये भी पढ़े : घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र

ये भी पढ़े : तमिल चुनाव के मैदान से बाहर हुआ सुपर स्टार !

राज्यों में सरकार बनाने , बिगाडने के खेल में भी भाजपा अंधाधुन्ध पैसा बहाने में संकोच नहीं करती जिसकी व्यवस्था भ्रष्टाचार को संरक्षण दिये बिना नहीं हो सकती है। उसे अपने विधायकों और सांसदो की लूटखसोट पर भी इसलिये रहम करना पडता है क्योकि उसको मालूम है कि वे अगर पैसे की व्यवस्था नहीं रखेगें तो अगला चुनाव कैसे लड पायेगें ।

ये भी पढ़े : राहुल ऐसे वक्त पर ही विदेश क्यों जाते हैं जब उनकी मौजूदगी जरूरी होती है?

ये भी पढ़े : भारत के संविधान के अनुरूप नहीं है एमपी का धर्म स्वातंत्र्य विधेयक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com