Saturday - 20 January 2024 - 6:46 AM

अब बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता की पत्नी पर की अभद्र टिप्पणी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के चलते नेताओं की बदजुबानी लगातार जारी है। यहां अभी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर विवाद थम नहीं रहा था कि अब एक और नेता का नाम इस कड़ी में जुड़ गया है। इस बार एमपी में सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के नेता ने कांग्रेस नेता की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश से बीजेपी नेता बिसाहू लाल साहू ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी के बारे में वीडियो में कहते हैं कि विश्वनाथ सिंह ने चुनावी फॉर्म में अपनी पहली पत्नी का ब्योरा नहीं दिया है और दूसरी औरत का ब्योरा दिया है। इस दौरान बिसाहू लाल साहू अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर देते हैं।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है।विश्वनाथ ने कहा कि चुनाव हारने की वजह से बिसाहू लाल साहू अप्रासंगिक बातें बोल रहे हैं। मैंने अपनी पत्नी से 15 साल पहले शादी की थी और हमारे दो बच्चे हैं। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

इससे पहले मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर विवाद अभी भी जारी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक रैली में बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था, जिस पर सियासी संग्राम छिड़ गया। इसके विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन दो घंटे का मौन उपवास रखा और कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की।

ये भी पढ़े : कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है !

ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल

वहीं कांग्रेस ने शिवराज के मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने पूछा- शिवराज जी, आपके उम्मीदवार ने नारी के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, उसने भाजपा की सच्चाई सामने ला दी है। आप कल कहां मौन धरना देंगे, ये बताएं।

ये भी पढ़े : महिलाओं के सम्मान में मामा मैदान में, देखें VIDEO

ये भी पढ़े : अजय कुमार लल्लू ने बताया यूपी में कैसे खड़ी होगी कांग्रेस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com