Wednesday - 10 January 2024 - 3:02 PM

‘कमल का फूल देखकर फ्लावर समझा क्या, फ्लावर नहीं फायर है मैं’

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब तक की मतगणना के बाद यूपी में भाजपा 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। सपा ने भी रुझानों में सौ का आंकड़ा छू लिया है। वहीं, बसपा पांच तो कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है।

403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटों पर जीत जरूरी है। यहां ये बताते चलें कि ये रुझान हैं,अंतिम नतीजे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :  मतगणना के शुरुआती रूझान में शेयर बाजार गदगद, 1595 अंक चढ़ा सेंसेक्स

यह भी पढ़ें :  रेप के मामलों को लेकर राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री ने दिया शर्मनाक बयान

यह भी पढ़ें :   पंजाब में क्लीन स्वीप की ओर आम आदमी पार्टी

अगर रुझानों के अनुसार चलें तो भाजपा प्रदेश में सत्ता के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है। मतगणना शुरू होने से पहले तक ऐसी भी चर्चा थी बीजेपी की सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन जैसे रुझान आ रहे हैं, उससे तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है।

इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। ट्विटर पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं।

दीपक जैन नाम के एक यूजर लिखते हैं, “जैसे विन डीजल ने फास्ट एंड फ्यूरियस में रेस जीती, उसी तरह योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत रहे हैं।”

हिंदू केसरी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का विकल्प बताया गया है।

ट्वीट के मुताबिक, “अंतत: हमें मोदी का विकल्प मिल गया है जो कि दूसरी पार्टियों के पास नहीं है। योगी आदित्यनाथ को बधाई जो उन्होंने राज्य में दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया। हम उम्मीद करते हैं कि वो केंद्र में भी जल्दी ही आएं।”

कुछ लोगों ने फिल्म ‘पुष्पा’ के वायरल डायलॉग को सीएम योगी आदित्यनाथ के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट किया है।

अकदास हयात नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- “फ्लाावर नहीं, फायर है।”

मधुकर मधु ने यूपी चुनाव को यूक्रेन संकट से जोड़कर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-

“रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीजफायर की घोषणा की और वो भी उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे देख रहे हैं।”

कुछ ट्विटर हैंडल्स से कांग्रेस पर तंज करते हुए भी ट्वीट किए गए हैं।

देशी छोरा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- “कांग्रेस कुछ इस तरह चुनाव के नतीजे चेक कर रही है।”

आदर्श पांडेय ने समाजवादी पार्टी पर कुछ इस तरह निशाना साधा है-

एक ओर जहां बीजेपी रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं बीजेपी के कुछ दिग्गज पीछे चल रहे हैं। उनमें से एक उत्तर प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं। वो अपनी सीट सिराथु पर पिछड़ रहे हैं। सिराथु सीट से सपा उम्मीदवार डॉक्टर पल्लवी पटेल आगे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें :  आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय

यह भी पढ़ें :  अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

यह भी पढ़ें :  बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम 

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने दो घंटे पहले एक ट्वीट किया था – “जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है”

उनके इस ट्वीट पर कई मजेदार कॉमेंट आए हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज सुबह एक ट्वीट किया था।

“इम्तिहान बाकी है, अब हौसलों का वक़्त आ गया है। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!”

एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता में वापसी के दावे के साथ जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने मतगणना के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से बूथ पर डटे रहने की अपील की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com