Friday - 12 January 2024 - 7:17 PM

मतगणना के शुरुआती रूझान में शेयर बाजार गदगद, 1595 अंक चढ़ा सेंसेक्स

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार भी गदगद है। घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रौनक नजर आ रही है।

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी बढ़त के साथ खुले। गरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1595 अंकों की तेजी के साथ 56,242.47 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।

मालूम हो कि बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 653 अंक या 2 फीसद की उछाल के साथ 33286 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक में 3.59 फीसद की छलांग लगाकर 13255 के स्तर पर।

वहीं, एसएंडपी में भी 2.57 की उछाल दर्ज की गई। यह 107 अंकों की जबरदस्त छलांग के साथ 4277 के स्तर पर बंद हुआ। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1113 अंकों की बढ़त के साथ 55760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था।

यह भी पढ़ें :   Sapna Choudhary ने फैंस से क्यों मांगी माफी

यह भी पढ़ें :  अखिलेश और योगी को लेकर किसानों ने अपनी ज़मीनों पर लगा दिया दांव

रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। इन सब घटनाक्रमों के बीच क्रूड ऑयल में उबाल है और यह 14 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा चुका है।

यह भी पढ़ें :  आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय

यह भी पढ़ें :  अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

यह भी पढ़ें :  बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम

रूस के तेल और गैस पर अमेरिका के प्रतिबंध के बाद इन्वेस्टर्स सहमे हुए हैं। भारत के बाजार में भी यह ट्रेंड साफ दिख रहा है क्योंकि एफपीआई लगातार पैसे निकाल रहे हैं। कल भले ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, लेकिन एफपीआई ने भारतीय बाजार से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की निकासी की थी।

इससे पहले बुधवार को जब कारोबार समाप्त हुआ, तब सेंसेक्स 1,223.24 अंक (2.29 फीसदी) के फायदे के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) मजबूत होकर 16,345.35 अंक पर रहा था। यह घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन की तेजी थी। ग्लोबल ट्रेंड के हिसाब से लगातार गिरने के बाद बाजार मंगलवार को उबरने में कामयाब रहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com