Thursday - 8 June 2023 - 11:04 AM

हेयर स्टाइलिस्ट की बहन की शादी में सरप्राइज देने पहुंचे किंग खान

shahrukh-khan

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के फैन्स की कोई किनती नहीं हैं। शाहरुख खान अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालही में शाहरुख खान अपने हेयर स्टाइलिस्ट राज गुप्ता की बहन की शादी में पहुंचे। शाहरुख को देखते ही वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। शाहरुख का स्वागत खुद राज ने किया।

शाहरुख ब्लैक सूट में शादी समारोह में पहुंचे। उनके पहुंचते ही मेहमानों से भरा शादी हॉल शाहरुख के नाम से गूंज उठा। उन्होंने सीधे दूल्हा-दुल्हन से मुलाकात की। राज की बहन को गले लगाया और उन्हें बधाई दी।

View this post on Instagram

@iamsrk ❤️ #srk #shahrukhkhanfans #bollywood #kingkhan #india #shahrukhkhan #salmankhan #beingsalmankhan #salmankhanfans #aamirkhan #aamirkhanfans #dipikapadukone #inporation #successquotes #success #humanity

A post shared by Srkian_Faizy (@srkian_faizy) on

शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख खान की कुछ फोटोज सेलिब्रेटी फोटोग्राफर वीरल भयनी ने शेयर की हैं तो एक वीडियो फैन पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें शाहरुख वेन्यू में एंट्री करते और नए जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।

ऋतिक के गुरु अवतार ने तोड़ा फैन्स का सब्र, कहा- 400 Cr कमाई पक्की

शाहरुख का इस तरह शादी में पहुंचना कई लोगों को पसंद आ रहा है। भले ही शाहरुख खान की पिछली फिल्म जीरो लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई हो लेकिन वो अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com