जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है। इसी बीच गुरूवार देर शाम एक बड़ी खबर मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना स्थित कार्यालय सदाकत आश्रम पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी से 8.5 लाख रुपये बरांमद हुए हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। आयकर विभाग की एक टीम नोटिस देने कार्यालय पहुंची है।
हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने अभी तक मामले पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें : COVID-19 : शासकीय कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ भी की है। वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि आयकर विभाग ने कैंपस के बाहर खड़ी गाड़ी से रुपये बरामद होने के बाद नोटिस दिया है।
परिसर में खड़ी किसी भी गाड़ी से कोई पैसे बरामद नहीं हुआ है। हम लोग जांच में सहयोग करेंगे। लेकिन उन्होंने सवाल भी दाग दिया। कहा कि रक्सौल के भाजपा प्रत्याशी के पास से 22 किलो सोना बरामद हुआ तो आयकर विभाग की टीम वहां क्यों नहीं गई ?
यह भी पढ़ें : अब डायल 112 पर अपनी बोली में होगा समस्या का समाधान
यह भी पढ़ें : अडानी के लिए ऑस्ट्रेलिया में बढ़ी मुश्किलें
यह भी पढ़ें : उपचुनाव : बीजेपी की अस्मिता का सवाल है बांगरमऊ सीट