जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच पर राजस्थान रायल्स ने फायदा लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को एक गेंद शेष रहते उसने मेजबान पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन का मामूली स्कोर बनाया। हालांकि पंजाब के गेंदबाजों ने इस पूरे मैच में अपनी टीम को बनाया रखा और मैच का फैसला अंतिम ओवर जा पहुंचा। टूर्नामेंट में राजस्थान की छह मैचों में यह पांचवी जीत थी।
इस शानदार जीत से अंकतालिका में वो शीर्ष पर जा पहुंचा है। पंजाब की टीम ने छह मैचों में चार अंक के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। राजस्थान ने 148 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुये सधी हुई शुरुआत की।
यशस्वी जायसवाल (39) और तनुष कोटियान (24) ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोडक़र अपनी टीम को जीत की राह पहुंचा दिया। इसके बाद संजू सैमसन (18) और रियान पराग (23) ने भी छोटी और अहम साझेदारी कर टीम को मैच बनाया रखा जबकि शिमरान हेटमायर ने दस गेंदो पर तीन छक्कों की सहायता से नाबाद 27 रन जोड़ कर दर्शकों का मनोरंजन किया।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक.
राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (152/7, 19.5 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
तनुष कोटियन 24 लियाम लिविंगस्टोन 1-56
यशस्वी जायसवाल 39 कगिसो रबाडा 2-82
संजू सैमसन 18 कगिसो रबाडा 3-89
रियान पराग 23 अर्शदीप सिंह 4-113
ध्रुव जुरेल 6 हर्षल पटेल 5-115
रोवमैन पॉवेल 11 सैम करन 6-136
केशव महाराज 1 सैम करन 7-138
पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (147/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अथर्व तायडे 15 आवेश खान 1-27
प्रभसिमरन सिंह 10 युजवेंद्र चहल 2-41
जॉनी बेयरस्टो 15 केशव महाराज 3-47
सैम करन 6 केशव महाराज 4-52
शशांक सिंह 9 कुलदीप सेन 5-70
जितेश शर्मा 29 आवेश खान 6-103
लियाम लिविंगस्टोन 21 रनआउट 7-122
आशुतोष शर्मा 31 ट्रेंट बोल्ट 8-147
सैम करन ने की पंजाब की कप्तानी