Sunday - 7 January 2024 - 12:42 PM

IPL 2022 : लखनऊ की टीम को ये ग्रुप खरीद सकता है

जुबिली स्पेशल डेस्क   

लखनऊ। अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीसीसीआई ने तय किया है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में आठ टीमों के बजाये 10 टीमों को जगह दी जायेगी।

इसके लिए बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन करने की तैयारी की है। उधर बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की 2 नई टीमों के नीलामी को लेकर बड़ा कदम उठाया है और 17 अक्टूबर को नीलामी करने की तैयारी में है।

ऐसे में बड़ा सवाल है आखिर कौन सी दो टीमें होगी। हालांकि दो नई टीमों की दावेदारी को लेकर एक नहीं छह शहर शामिल है। अब देखना होगा कि किन दो शहरों से नई टीमें आती है।

उधर लखनऊ को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। जुबिली पोस्ट को पता चला है कि  आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका लखनऊ टीम को खरीदने की होड़ में हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं, क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी

यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं

यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

बता दे कि वे पहले भी पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक रह चुके हैं। लखनऊ और अहमदाबाद का नाम सबसे ऊपर चल रहा है जबकि अन्य शहरों में कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला फ्रेंचाइजी टीमों की दौड़ में बने हुए है।

अभी हाल में छपी खबर के मुताबिक ‘फ्रैंचाइजी खरीदने की बोली में दिलचस्पी दिखाने वालों में अडानी और गोयनका समूह का नाम भी शामिल है। दोनों काफी समय से टीमों को खरीदने को लेकर सोच रहे है। उनमें अडानी समूह, आरपीजी संजीव गोयनका समूह, प्रसिद्ध फार्मा कंपनी टोरेंट और एक प्रमुख बैंकर शामिल हैं।

धोनी के शहर रांची से भी जानकारी मिल रही है कि वो इस दौड़ में शामिल है। जिसमें धोनी के शहर रांची का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि किन 2 शहरों से नई टीमें आती हैं।

bcci की माने तो 2022 से आईपीएल में (IPL 2022) 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। जनवरी में मेगा ऑक्शन होने की बात सामने आ रही है। बोर्ड को 2 नई टीमों की नीलामी से 5000 से लेकर 6000 करोड़ रुपए का बड़ा मुनाफा हो सकता है।

मैचों की संख्या में बढ़ोतरी होना भी तय है। ऐसे में बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टिंग से होने वाली आमदनी में भी बड़े इजाफे की उम्मीद है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने कहा है कि 5 अक्टूबर तक टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे जा सकते हैं। 17 अक्टूबर को नीलामी हो सकती है। इस बात की भी जानकारी है कि ई-ऑक्शन नहीं होगा।

लखनऊ की दावेदारी को लेकर हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 की 10वीं टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी । उनकी भविष्यवाणी में लखनऊ का नाम लिया था ।

उन्होंने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि ‘दो नई टीमें आएंगी। इसके बाद उन्होंने आगे कहा था कि 10वीं टीम पुणे की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश से होगी। जिसका होमग्राउंड लखनऊ स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com