Thursday - 11 January 2024 - 2:42 PM

Ind vs S.A : भारत की जीत में ये खिलाड़ी रहे सूत्रधार

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) के बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) की पारी के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अटल इकना स्टेडियम पर मेहमान दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वन डे मुकाबले में 9 विकेट से पराजित पांच मैचों की वन डे सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है।

पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हर क्षेत्र में पराजित किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में केवल 157 रन के स्कोर पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें  बुमराह की होने वाली पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

जवाब में भारतीय टीम ने 28.4 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की जीत में स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं दिया।

ये भी पढ़ें  इस दिन होगा IPL 2021 का आगाज, देखें-फुल शेड्यूल

झूलन गोस्वामी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 12 मार्च को खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

इससे पूर्व भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की कप्तान का यह फैसला उस समय सही साबित होता हुआ नजर आया जब दक्षिण अफ्रीकी की आधी टीम 113 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट गई थी।

अनुभवी तेज गेंदबाज जुलन गोस्वामी के घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसका नतीजा यह रहा कि मेहमान टीम केवल 41 ओवर में 157 पर ढेर हो गई।

गोस्वामी के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 और मानसी जोशी ने 2 विकेट चटकाये। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (04)को पहले ही ओवर में झूलन ने पगबाधा करके पावेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

इसके बाद मानसी ने दूसरे सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (09)को विकेट के पीछे सुषमा वर्मा ने लपक लिया। इस समय दक्षिण अफ्रीका स्कोर 20 रन ही था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस (36) और लारा गुडॉल (49) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।

ये भी पढ़ें  आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी अफसोस है

ये भी पढ़ें इकाना में भारतीय महिला टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, बहाया पसीना

लुस और गुडाल की जोड़ी जब खतरनाक लग रही थी तब मानसी ने 21वें ओवर में लुस का विकेट लेकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। गायकवाड़ ने 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि गोस्वामी ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर ने एक ओवर फेंका और एक विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और जेमिमा रोड्रिग्स (09) को शबनीम इस्माइल ने बोल्ड कर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया।

हालांकि इसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी कर भारतीय टीम को दोबारा जीत की पटरी पर ला दिया है।

स्मृति मंधाना ने 64 गेंदों पर तीन जोरदार छक्के व दस चौके की मदद से नाबाद 80 रन बनाये जबकि पूनम राउत ने 89 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 62 रन बनाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com