Thursday - 11 January 2024 - 12:16 PM

IND Vs NZ : कानपुर TEST के लिए एसपी सिंह और विकास को BCCI ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ।भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की सीरीज कल खत्म हो गई है। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से पराजित कर टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कानपुर में 25 नवम्बर से होने जा रहा है। इसकी तैयारी भी अंतिम चरण में है। वहीं भारतीय टीम के टेस्ट खिलाड़ी पहले ही कानपुर पहुंच गए है जबकि कीवियो के कल आने की संभावना बतायी जा रही है।

उधर बीसीसीआई ने ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में 25 से 29 नवंबर 2021 तक होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए आधिकारिक स्कोरर की घोषणा सोमवार को कर दी है। अनुभवी स्कोरर शैलेंद्र पी सिंह एक बार फिर स्कोरिंग करते नजर आयेगे और उनके साथ लखनऊ के विकास पांडे को भी इसमें शामिल किया है।ये पहला मौका है जब लखनऊ के दोनों स्कोरर बीसीसीआई के स्कोरिंग पैनल में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे…इससे पहले  ट्रॉफी केफाइनल में भी दोनों ने स्कोरिंग की थी इस अवसर पर केएल खान ने खुशी जाहिर की है और दोनों को बधाई दी है..

इसके साथ ही दोनों बीसीसीआई पैनल के सीनियर स्कोरर के तौर पर मौजूद रहेगे। बीसीसीआई पैनल के सीनियर स्कोरर एपी सिंह और रामजी तिवारी को मीडिया स्कोरर के रूप में नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर

यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ

एसपी सिंह ने बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त बोर्ड ट्रॉफी में स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। उन्होंने इकाना स्टेडियम में आयोजित अफगान-वेस्टइंडीज सीरीज के साथ-साथ भारत और वेस्टइंडीज मैच में भी स्कोरिंग की है।

एसपी सिंह के बारे में

शैलेंद्र पी सिंह लखनऊ के अनुभवी स्कोरर है और उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय , टेस्ट मैच, टी -20 मैचों के साथ आईपीएल मैचों में आधिकारिक स्कोरर के तौर पर काम करते रहे हैं। इतना ही नहीं इसी साल मार्च में उनको यूपीसीए ने सम्मानित किया था।

बता दें कि लखनऊ के एसपी सिंह वर्ष 1995 से लगातार प्रथम श्रेणी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में स्कोरिंग करते चले आ रहे हैं। 25 वर्षों में उन्होंने कई टेस्ट मैच, वनडे, टी-20 व आईपीएल मैचों के अलावा 200 से ज्यादा बीसीसीआई व लिस्ट ए मैचों में स्कोरिंग का सफल दायित्व निभाया है। एसपी सिंह ने साल 2004 के बाद अभी तक सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑफिशियल स्कोरिंग की है। 

विकास पांडे के बारे में

विकास पांडे भी लखनऊ क्रिकेट से लेकर यूपीसीए के कई मैचों में उन्होंने स्कोरिंग की है। विकास एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों के साथ आईपीएल मैचों को स्कोरर के रूप में और पिछले 12 वर्षों से प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। विकास पहली बार ग्रीन पॉर्क में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में स्कोरिंग करते नजर आयेंगे। इसके आलावा इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज में स्कोरिंग कर चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com