Wednesday - 10 January 2024 - 3:47 AM

राहुल ने इशारों-इशारों में पायलट को दिया ये संदेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान में सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस सख्त नजर आ रही है। गहलोत बनाम पायलट की जंग में कांग्रेस की सरकार भले ही बच गई है लेकिन दोनों नेताओं के बीच चल रही लड़ाई अब और तेज हो गई है। दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने वक्त रहते ही इस मामले को खत्म करने के लिए कड़े कदम भी उठाये हैं और इसी दौरान राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस ने काबू करते हुए पहले उपमुख्यमंत्री के पट से हटाया और देर किये बगैर उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से छुट्टी कर दी है।

उधर राजस्थान में चल रहे हैं घमासान पर राहुल गांधी का बयान भी सामने आ रहा है। मीडिया के हवाले से राहुल गांधी का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि यदि कोई पार्टी से जाना चाहता है, तो वह जा सकता है।

ये भी पढ़े: भारतीय मीडिया की किस रिपोर्ट से नाराज है नेपाल ?

ये भी पढ़े:  नेपाल ने भारतीय चैनलों के प्रसारण से रोक हटाई मगर भारत पर मढ़ा दूसरा बड़ा आरोप

ये भी पढ़े: गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?

राहुल इस तरह का बयान इसलिए अहम है, क्योंकि सचिन पायलट और उनके करीबी मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस ने सख्त एक्शन लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनएसयूआई की बैठक में कहा, कि अगर कोई पार्टी छोडऩा चाहता है तो वह छोड़ देगा। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने सख्त संदेश दिया है।

ये भी पढ़े:  आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?

ये भी पढ़े:  बीजेपी में नहीं जा रहा हूं, अभी भी कांग्रेसी हूं’

ये भी पढ़े: कोरोना ने विश्व- संस्कृति के साथ ही काम की प्रकृति को भी बदल दिया: PM मोदी

बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने में गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट का सहारा लिया जा रहा है लेकिन यहां पर स्थिति अलग है। कांग्रेस ने वक्त रहते ही एक्शन में नजर आई। इसका नतीजा यह रहा कि सचिन पायलट की बगावत खुद उनपर भारी पड़ गई है। सचिन पायलट ने गहलोत को कमजोर समझना महंगा पड़ गया है। राजस्थान के सियासी ड्रॉमे को और आगे न बढऩे दिया जाए, इसके लिए कांग्रेस ने फौरन सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के कांग्रेस पद से बेदखल कर दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com