Thursday - 11 January 2024 - 9:06 AM

इसलिए नाराज था पति… फिर मां को तलाशने लगे बच्चे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना का खुलासा तब हुआ है, जब पड़ोसी उसकी तलाश करने लगे। जब मामला खुला तो तो पता चला शहर के गुदड़ी मोहल्ले में दहेज में बाइक न मिलने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी।

वारदात को छिपाने के लिए विवाहिता का शव बोरे में भर दिया गया। आसपास के लोगों ने विवाहिता के न दिखने पर पूछा तो शव को बोरे में ही छोड़कर परिजन घर से फरार हो गए।

ये भी पढ़े: भईया -भाभी को देख छोटे भाई ने इसलिए उठाया ये दर्दनाक कदम

ये भी पढ़े: दिल्ली में दंगाइयों का नेतृत्व करने वाले शाहरुख को ज़मानत नहीं

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष को लेकर MP कांग्रेस में क्यों बना हुआ है असमंजस

ये भी पढ़े: ‘Fair & Lovely’ क्रीम से हटेगा फेयर शब्द

शहर कोतवाली के वशीरगंज मोहल्ला निवासी नबी अहमद ने अपनी बेटी नरगिस का विवाह पांच साल पहले गुदड़ी मोहल्ला निवासी अजीज अहमद के पुत्र भोले के साथ किया था।

नबी के मुताबिक शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुरालीजन बाइक की मांग करने लगे थे। बाइक न देने पाने पर उसे मारा पीटा करते थे। गुरुवार की सुबह पड़ोसियों से पता चला कि दामाद ने अपने मां-बाप व भाई-बहन के साथ मिलकर बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है।

ये भी पढ़े: सीबीएसई बोर्ड ने रद्द की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं

ये भी पढ़े: दिव्या खोसला ने किया पलटवार, सोनू निगम का अबू सलेम से क्या था रिश्ता

शव को छिपाने की नीयत से बोरे में भर दिया था। इस बीच आसपास के लोगों ने नरगिस के न दिखने की बात पूछी तो सब घबरा गए और बोरे में शव को छोड़कर घर से फरार हो गए।

नगर कोतवाल आरपी यादव के मुताबिक मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बता दे कि नरगिस दो बच्चों की मां थी। नरगिस ने तहजीब व नेहा को जन्म दिया था। बेटी नेहा की उम्र छह साल व बेटा तहजीब अभी मात्र तीन साल का हुआ था लेकिन दहेज की चाहत ने बच्चों के सिर से मां की ममता छीन ली।

अब दोनों बच्चे अपनी मां को तलाशने में जुटे हुए है और लोगों के घर के चक्कर काटकर अपनी मां के बारे में पूछ रहे थे। उनको देखकर मोहल्ले के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक उठे।

ये भी पढ़े: भारत की सीमा पर नेपाल बना रहा है सड़क और हैलीपैड

ये भी पढ़े: समाजवादी पार्टी के इस सांसद को मिलेगा ‘संसद रत्न पुरस्कार’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com