Wednesday - 10 January 2024 - 2:31 AM

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

भारी बारिश के चलते आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मूसलाधार बारिश के आगे नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए।

शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के बीच दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ड्यूटी पर जाने वाले सभी यात्रियों से इन रास्तों से बचकर चलने का आग्रह किया है।

ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, पुल प्रह्लादपुर और मूलचंद अंडरपास को उन क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जहां जलभराव की सूचना मिली है।

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है और मूलचंद अंडरपास पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।

 


इसके अलावा पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव है। एमबी रोड पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा- ”कृपया इस रास्ते से बचें”। पिछले ट्वीट में, पुलिस ने यह भी बताया कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : इस क्रिकेटर पर लगा पिच-रोलर चोरी करने का आरोप 

यह भी पढ़ें :   बड़े अदब से : यहां कुछ तूफानी हो रहा है

यह भी पढ़ें : अब बेमानी है भारतीय राजनीति में वंशवाद की बात

जलभराव का ऐसा ही नजारा नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर भी देखने को मिला। बीते कई घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण गाजियाबाद स्थित कौशांबी बसअड्डे में पानी भर गया। बारिश के कारण कई स्थानों पर भी जलभराव है। यहां सुबह 8 बजे तक 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि राजधानी में दिन के दौरान “आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश / गरज के साथ बारिश होगी।”

आईएमडी ने ट्वीट किया, “अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।”

यह भी पढ़ें : यूपी में अब रविवार की भी साप्ताहिक बंदी खत्म

यह भी पढ़ें : तालिबान की कथनी और करनी में दिखने लगा फर्क

यह भी पढ़ें :  5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस

मौसम विभाग के अधिकारी ने शनिवार को कहा कि सोमवार (23 अगस्त) तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com