जुबिली स्पेशल डेस्क
हाथरस केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इतना ही नहीं इस मामले में यूपी सरकार और पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर विपक्ष भी इस मामले में लगातार योगी सरकार को घेर रहा है। प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने हाथरस का दौरा कर और वहां के डीएम को हटाने की मांग की है।
हाथरस केस में तब नया मोड आ गया था जब ये खुलासा हुआ कि वहां जातिया दंगा हो सकता है। उधर पीड़ित परिवार अब इस गांव में रहना नहीं चाहता है। उसे अब अपनी मौत सामने दिख रही है। इस वजह से गांव छोडऩा चाहता है। पीडि़त परिवार ने यह बात एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही है।
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस की राह पर अन्य पार्टियां भी चलेंगी?
यह भी पढ़ें :तो क्या सवर्णों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
पीड़ित परिवार की माने तो गांव के लोग अब उसकी मदद नहीं कर रहे हैं। पीड़िता के पिता और भाई ने कहा कि डर कर जीने के मजबूर हो गए है। दोनों कहना है कि गांव के लोग भी अब उनकी मदद को सामने नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही आरोपियों के परिवार की तरफ से दबाव और धमकी तक मिल रही है।
आलम तो यह है कि इस घटना के बाद से किसी ने उनको पानी तक के लिए पूछा नहीं है। मदद तो दूर की बात है लोग उनसे किनारा कर रहे हैं और दूरी बना रखी है। इस वजह से पीड़ित परिवार किसी रिश्तेदार के जाना चाहता है।