Sunday - 7 January 2024 - 5:57 AM

क्या सच में बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों की छाती दबाई, पेट पर हाथ रखा है ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।

दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।

सरकार अभी तक इस मामले में भले ही कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही हो लेकिन उसपर अब दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि पहलवानों को जनता के समर्थन ने बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

एफआईआर में कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ महिला पलवानों ने कई संगीन आरोप लगाए हैं, जिसमें यौन उत्पीड़न और दुर्व्यहार की घटनाओं से लेकर छेड़छाड़, अनुचित स्पर्श और शारीरिक संपर्क तक शामिल हैं।

अब एक और जानकारी सामने आ रही है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने FIRs से जुड़ी जानकारियां छापी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, FIRs में कम से कम दो बार प्रफेशनल मदद के बदले ‘सेक्सुअल फेवर’ मांगे जाने का जिक्र है। महिला पहलवानों ने यौन शोषण की कम से कम 15 घटनाओं की जानकारी पुलिस को दी है।

इनमें से 10 वाकयों पर रेसलर्स को गलत तरह से छुआ गया। FIRs में पहलवानों ने सिंह के पीछा करने और धमकाने की भी शिकायत की है। पहली FIR में छह बालिग पहलवानों के आरोपों का ब्‍योरा है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह के अलावा WFI सचिव विनोद तोमर का भी नाम है। दूसरी FIR एक नाबालिग के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज हुई है। यौन शोषण की ये कथित घटनाएं 2012 से 2022 के बीच हुईं।

दोनों FIRs में इंडियन पीनल कोड (IPC) की धाराएं- 354 (महिला का शीलभंग भंग करने के इरादे से उस पर हमला या बल प्रयोग), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादा) लगाई गई हैं। इनके तहत एक से तीन साल की जेल की सजा हो सकती है। दूसरी FIR में सिंह के खिलाफ POCSO एक्ट भी लगाया गया है। इसमें पांच से सात साल जेल की सजा का प्रावधान है।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में महिला पहलवानों की शिकायत पर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर दिल्ली पुलिस की FIR के बारे में बताया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर को navbharattimes.indiatimes.com ने भी इस पर विस्तार से पब्लिश किया है।

नाबालिग के प‍िता ने बृजभूषण पर क्‍या आरोप लगाए?

‘फोटो खिंचवाने के बहाने उसे कसकर पकड़ लिया, आरोपी (सिंह) ने उसे अपनी ओर दबोचा, कंधे पर दबाव बढ़ाया और फिर जानबूझकर सीने पर हाथ फेरा।’ ‘उसने साफ-साफ आरोपी (सिंह) को पहले ही बता दिया था कि उसकी किसी तरह के शारीरिक रिश्ते में दिलचस्पी नहीं है और वह उसका पीछा न करे…’ ​

बृजभूषण सिंह पर पहली पहलवान के आरोप

‘एक दिन जब मैं होटल रेस्तरां में डिनर करने गई थी, तब आरोपी (सिंह) ने मुझे अपनी डिनर टेबल पर अलग से बुलाया… बिना मेरी मंजूरी के अपना हाथ मेरी छाती पर रखा और मुझे दबोच लिया। वह अपना हाथ मेरे पेट तक ले गए। मै स्तब्ध थी। वह इतने पर ही नहीं रुके, फिर उनका हाथ ऊपर आया, मेरी छातियों की तरफ। उन्होंने मेरी छाती दबोच ली और फिर अपना हाथ पेट तक ले गए और फिर वापस… ऐसा 3-4 बार किया।’

सिंह के WFI कार्यालय में, ‘उन्होंने मेरी मर्जी के बिना मेरी हथेली, घुटने, जांघें और कंधे छूने शुरू कर दिया। मैं उस पल सिहर जाती थी।’ आगे FIR में पहलवान बताती है, ‘जब हम बैठे थे तो उनके पैर मेरी टांगों से छू रहे थे… मेरे घुटनों को छुआ… उन्होंने अपना हाथ मेरे सीने पर रखा और मेरी सांस जांचने के बहाने हाथ पेट तक ले गए… उनकी नीयत बस मुझे गलत तरह से छूने की थी।’

बृजभूषण सिंह पर दूसरी पहलवान के आरोप

‘जब मैं मैट पर लेटी थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आए… उस वक्त मेरे कोच वहां नहीं थे… वह झुके और मेरी मर्जी के बिना… मैं हैरान रह गई… उन्होंने मेरी टी-शर्ट ऊपर खींची और मेरी छाती पर हाथ रख दिया। फिर मेरी सांस जांचने के बहाने पेट तक हाथ ले गए।’

‘फेडरेशन ऑफिस गई थी तो मुझे आरोपी (सिंह) के कमरे में बुलाया गया था… मेरा भाई जो मेरे साथ था उसे बाहर रुकने को कहा गया… आरोपी (सिंह) ने बाकी लोगों के बाहर जाने पर दरवाजा बंद कर लिया… अपनी ओर खींचा और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।’

बृजभूषण सिंह पर तीसरी पहलवान के आरोप

‘उन्होंने मेरी मम्मी-पापा से फोन पर बात कराई, उस वक्त मेरे पास पर्सनल मोबाइल फोन नहीं था… आरोपी (सिंह) ने मुझे अपने बेड की तरफ बुलाया जहां वो बैठे थे और फिर अचानक ही मुझे बिना मेरी मर्जी के बाहों में भर लिया।’

‘अपनी यौन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने मुझे घूस देनी चाही… कहा कि एथलीट के रूप में जो सप्लीमेंट की जरूरत है, खरीद देंगे बदले में सेक्‍स चाहिए।’

बृजभूषण सिंह पर चौथी पहलवान के आरोप

‘मुझे आरोपी (सिंह) ने बुलाया था… मेरी टी-शर्ट ऊपर करके सांस चेक करने के बहाने पेट और नाभि तक हाथ ले गया।’

‘चूंकि आरोपी हमेशा ही उल्टी-सीधी हरकत या बात करने की ताक में रहता था… लड़कियों जिनमें मैं भी थी, ने मिलकर अकेले ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर पर न जाने का फैसला किया।’

बृजभूषण सिंह पर पांचवीं पहलवान के आरोप

‘जब मैं (टीम फोटोग्राफ के लिए) आखिरी लाइन में खड़ी थी… तब आरोपी (सिंह) आया और बगल में खड़ा हो गया। अचानक मुझे मेरे पीछे एक हाथ महसूस हुआ। मैं आरोपी (सिंह) की हरकतों से दंग रह गई… मेरी मर्जी के बिना बेहद आपत्तिजनक हरकत थी… जब मैंने हटने की कोशिश की तो उसने मुझे कंधे से पकड़ लिया।’

बृजभूषण सिंह पर छठी पहलवान के आरोप

‘मेरे साथ फोटो क्लिक कराने के बहाने उसने मुझे कंधे से पकड़कर अपनी ओर खींचा… खुद को बचाने के लिए मैंने आरोपी (सिंह) से दूर जाने की कोशिश की… चूंकि मैं आरोपी के ऐसे जबरिया व्यवहार से सहज नहीं थी, उसके चंगुल से बचने के लिए मैंने बार-बार प्रतिरोध किया और उसे धकेलने की कोशिश की, जिसपर उसने मुझे धमकाया, ‘ज्‍यादा स्‍मार्ट बन रही है क्‍या… आगे कोई कॉम्पिटिशन नहीं खेलना है क्‍या तूने?’

उधर सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर गौर करें तो बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की एक तस्वीर महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक के साथ फोटो सामने आई है। जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल जरूर उठ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर पर गौर करें तो आप देख सकते है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह साक्षी मलिक के कंधे पर हाथ रखे हुए। इस दौरान दोनों मुस्करा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com