Saturday - 6 January 2024 - 9:17 AM

गोरखपुर: सीएम योगी तक जाने के बाद भी नहीं मिला न्याय, फाइले घूमती रहीं…

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र से कुछ ऐसे मामला सामने आ रहे हैं। जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। दरअसल सीएम अपने ही घर में न्याय नहीं दिला सके, लोग न्याय के लिए पुलिस के पास हाजिरी लगा रहे है। जबकि पुलिस के सिर पर जू तक नहीं रेंग रहा है। दरअसल गोरखपुर के बांसगांव में बच्चे की हत्या हो या फिर सिकरीगंज में मासूम की कटा सिर मिला फिर भी पुलिस के सिर पर जू तक नहीं रेंगी। सभी मामले पुलिस की फाइलों में धूल फांक रहे हैं। पुलिस इन बड़ी घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हुई है, आज तक पर्दाफाश नहीं कर सकी। किसी को न्याय नहीं मिला. आइए जानते हैं सच…

पुलिस का यह हाल तब है, जब एडीजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के अफसर क्राइम मीटिंग में समीक्षा भी करते हैं। आज भी पुरानी घटनाओं के पीड़ित अफसरों के यहां प्रार्थनापत्र लेकर गुहार लगाते देखे जा सकते हैं।

कई अफसर बदले लेकिन न्याय नहीं

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, कैंट इलाके में घर में घुसकर हुई हत्या में कार्रवाई का मामला तीन साल से लंबित हैं। इस दौरान कई अफसर बदल गए, आश्वासन के साथ फाइल इधर से उधर जांच के नाम पर घूमती रही, लेकिन न्याय आज तक नहीं मिला।

फरियाद लिए सीएम तक पहुंचे 

इसी तरह बांसगांव इलाके में बच्चे की हत्या का भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। घरवाले फरियाद लिए सीएम तक भी जा चुके हैं। पीड़ित आज तक यह नहीं जान सके कि जो अनहोनी उनके साथ हुई, उसका कारण क्या था और किसने घटना को अंजाम दिया। हाल में गुलरिहा इलाके में सराफ व्यापारी को गोली मारने की घटना का भी पुलिस 10 दिन बाद भी पर्दाफाश नहीं कर पाई है। 22 अगस्त 2019 को कैंट इलाके के भैरोपुर निवासी दवा विक्रेता रंजीत कुमार की घर में गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस ने जांच बंद की तो फाइल फिर से खुली और क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंप दी गई, लेकिन इसके बाद भी इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका। 29 जून 2022 को सिकरीगंज के बुधनपार मार्ग के किनारे बच्चे का कटा सिर मिला था। साफ था कि उसकी हत्या की गई थी। सिर किसका है, इसकी पहचान पुलिस आज तक नहीं कर सकी है। जब पहचान ही नहीं हो सकी तो घटना का पर्दाफाश की बात दूर है।

कई घटनाओं का पर्दाफाश 

गोरखपुर जिले में बड़ी घटनाओं के पर्दाफाश में फेल पुलिस नए फार्मूले से फाइलों को दुरुस्त कर अपनी पीठ थपथपा  रही है। एक, दो नहीं कई घटनाओं में पुलिस इस तरह का खेल कर चुकी है। सरेराह हुईं वारदातों का पर्दाफाश फाइलों में बड़े ही खामोशी से कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-जानें इन सेलेब्स के दंग करने वाले SEX सीक्रेट, सबसे कम उम्र में इस एक्ट्रेस ने खोया वर्जिनिटी

जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैलाने की वारदात हो या फिर कौड़ीराम से लापता बुजुर्ग का मामला हो। बांसगांव में बच्चे की हत्या का खुलासा जैसे वारदात में पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आई है। पुलिस पहले तो कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जल्द पर्दाफाश का दावा करने की दलील दी, लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद मामले को रफादफा करने में जुट जाती है।

ये भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ धाम का फैन हुआ बॉलीवुड, बीते एक साल में जानें कौन-कौन पहुंचा…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com