Thursday - 11 January 2024 - 5:13 PM

सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, यूपी सरकार देने जा रही ये तोहफा

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार सभी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने का प्लान बना रही है. सरकार पहले डीए और बोनस का तोहफा देगी. इस संबंध में वित्त विभाग राज्यकर्मियों के डीए और बोनस को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है. यूपी के दस लाख राज्य कर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और 12 लाख पेंशनरों को डीए और डीआर वृद्धि का लाभ मिलेगा.

बता दे कि वित्त विभाग डीए में चार फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव कर रहा तैयार है. इससे, यूपी के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इससे पहले, योगी सरकार ने 2020 में दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को बोनस दिया था. वर्ष 2021 में भी दिवाली से पहले बोनस के आदेश दिए गए थे. दूसरी तरफ प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों की नजरें भी बोनस की घोषणा पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें-कानपुर: छात्राओं ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, फॉरेंसिक जांच से सामने आएगा सच

राज्य सरकार यदि बढ़े हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दीपावली से पहले देगी तो उसे अक्तूबर का वेतन समय से पहले देना होगा. क्योंकि सितंबर के वेतन से संबंधित बिल तैयार कर आगे बढ़ाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-IND vs SA ODI Series : इकाना में भारत की ओरिजिनल TEAM नहीं बल्कि ‘B’ टीम खेलेंगी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com