Thursday - 1 August 2024 - 12:46 PM

जयपुर बम ब्लास्ट मामले में 4 आरोपी दोषी करार, एक बरी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राजस्थान के जयपुर में 2008 में हुए बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में 5 आरोपियों में से 4 को दोषी ठहराया है। पिछले 1 साल में केस की सुनवाई तेज कर 1,296 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए और अभियोजन और बचाव पक्ष ने सवाल-जवाब भी किए। फैसला आने से पहले ही जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

बता दें कि 13 मई, 2008 को जयपुर में अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 80 लोगों की जान चली गई थी और 176 घायल हो गए थे। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। कोर्ट में सुनवाई के बाद अब फैसला आया है।

इस मामले में प्रदेश की एटीएस सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी थी। बाकी तीन आरोपी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ एटीएस जांच नहीं कर सकी है।

वहीं यह तीनों आरोपी देश के दूसरे हिस्सों में बम धमाकों के आरोपी भी हैं। जयपुर धमाके के दो अन्य आरोपियों को नई दिल्ली के बाटला हाउस में 2008 में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया था।

यह भी पढ़ें : …तो इस मामले अखिलेश से आगे निकले शिवपाल

यह भी पढ़ें : यूपी के बाद एमपी सरकर को भी अपने ही विधायकों ने घेरा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com