Tuesday - 9 January 2024 - 11:19 PM

महाराष्ट्र से ज्यादा पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पी जाती है शराब

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले महीने बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सवा अरब रुपए की शराब जब्त की थी। यह स्थिति तब है जब बिहार में साल 2016 से शराब प्रतिबंध है।

बिहार में भले ही शराब प्रतिबंध है लेकिन वहां के लोग महाराष्ट्र  के लोगों से ज्यादा शराब पीते हैं। यह खुलासा हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (एनएफएचएस-5)में हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू कर दी थी, जिसके बाद से यह ‘ड्राई स्टेट’ बन गया।

लेकिन हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों के अनुसार बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा शराब पी जाती है।

सर्वे के अनुसार बिहार में 15.5 फीसदी पुरुषों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है। शहरी बिहार की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की खपत अधिक है।

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 15.8 फीसदी लोग शराब पीते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 14 फीसदी था।

जबकि महाराष्ट्र में जहां शराबबंदी लागू नहीं है, 13.9 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करते हैं। महाराष्ट्र के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शराब की खपत का अनुपात बिहार की तुलना में कम है।

महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में 13 प्रतिशत आबादी शराब का उपभोग करती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में ये आंकड़ा 14.7 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री ने किसानों को लिखा पत्र, कहा-सरकार उनका…

यह भी पढ़ें : कॉमेडियन कुणाल व कार्टूनिस्ट रचित को एससी ने जारी किया अवमानना नोटिस

यह भी पढ़ें : 2020 में अडानी ने लगाई बड़ी छलांग, एक साल में छह गुना…

बिहार की महिलाएं ज्यादा पीती हैं शराब

दोनों राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वाले लोगों का प्रतिशत अधिक है। वहीं बिहार और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में 0.4 फीसदी महिलाओं शराब पीती हैं।

बिहार के शहरी क्षेत्रों में महिलाएं महाराष्ट्र की तुलना में अधिक शराब पीती हैं। बिहार में जहां ये आंकड़ा 0.5 प्रतिशत है, वहीं महाराष्ट्र में यह 0.3 प्रतिशत है।

ग्रामीण बिहार में भी 0.4 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, वहीं महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 0.5 फीसदी है।

बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य नहीं है जिसने एनएफएचएस के आंकड़ों के आधार पर चर्चा बटोरी है। गोवा, जो अपनी उदार संस्कृति के चलते अत्यधिक शराब सेवन के लिए जाना जाता है, में तेलंगाना से कम शराब पी जाती है।

सर्वे के अनुसार गोवा में 36.9 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं तो वहीं तेलंगाना में ये आंकड़ा 43.3 फीसदी है। जबकि ये राज्य गोवा की तरह आधुनिक नहीं है।

कुल मिलाकर ग्रामीण भारत में शहरों की तुलना में ज्यादा शराब पी जाती है। यदि राज्यों को देखें तो सबसे कम 5.8 फीसदी पुरुष गुजरात में शराब पीते हैं।

वहीं केंद्रशासित प्रदेशों में कश्मीर में सबसे से कम 8.8 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं।

यह भी पढ़ें : इन वेबसाईटों से रहें सावधान वर्ना डूब जायेगी ज़िन्दगी भर की कमाई

यह भी पढ़ें :अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले टीएमसी में भगदड़

यह भी पढ़ें :मानव विकास सूचकांक में भारत से बेहतर भूटान

एनएफएचएस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश में शराब की तुलना में तंबाकू की खपत अधिक है।

मिजोरम में तंबाकू की खपत का सबसे अधिक है। यहां 75 प्रतिशत पुरुष और 65 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू का सेवन करते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com