Wednesday - 10 January 2024 - 4:45 AM

दिल्ली : वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानिए और क्या हुए हैं फैसले

जुबिली न्यूज डेस्क

फिलहाल दिल्ली वालों को कुछ पाबंदियों में राहत मिलने जा रही है। राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हुई बैठक में पाबंदियों से काफी राहत दी गई है।

डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है। हालांकि पहले की तरह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। वहीं बाजारों से ऑड-ईवन को हटाया जाएगा।

इसके अलावा 50 फीसदी की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल खोले जाएंगे। शादी में अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे।

स्कूल खोलने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। डीडीएमए की अगली बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है।

डीडीएमए के निर्णयों को डीडीएमए द्वारा औपचारिक आदेश जारी करने के बाद लागू किया जाएगा। औपचारिक आदेश प्रतिबंधों को लेकर और स्पष्टता प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली विश्वविद्यालय में खुलेगी ‘गौशाला’

यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2.86 लाख नए केस, 573 मौत

यह भी पढ़ें :  दिल्ली : महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, कालिख पोतकर घुमाया

मालूम हो कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। बुधवार को राजधानी में कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए थे।

गुरुवार को डीडीएमए ने अपनी बैठक में दिल्ली की मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर चर्चा की। इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, डीजी आईसीएमआर प्रोफेसर बलराम भार्गव और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। वहीं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक की अध्यक्षता की।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली विश्वविद्यालय में खुलेगी ‘गौशाला’

यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2.86 लाख नए केस, 573 मौत

यह भी पढ़ें :  दिल्ली : महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, कालिख पोतकर घुमाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com