Wednesday - 10 January 2024 - 6:48 AM

WhatsApp पर ग्रुप पर चल रहा था जिस्म का सौदा लेकिन जब…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ये सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से चल रहा था।

इसके आलावा पुलिस को तब और बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सेक्स रैकेट के सरगना को भी पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी का धंधा इंटरनेट और व्हाट्सएप के माध्यम चल रहा था। पुलिस को पता चला कि एक व्हाट्सएप नंबर के जरिए होटलों में लड़कियां भेजी जाती थी।

आरोपी अपने संभावित ग्राहकों को उनके व्हाट्सएप के माध्यम से फंसाता था। इस दौरान पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रतीकात्मक चित्र

यह भी पढ़ें :  प्रियंका गांधी-जयंत चौधरी की मुलाकात के क्या है सियासी मायने

यह भी पढ़ें :  ट्रेनों का TIME आज से बदल रहा है, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट

आरोपियों में दो महिला और दो दलाल शामिल हैं। गैंग व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे। मौके से पुलिस को बीस हजार रुपये और पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया है कि वो व्हाट्सएप नंबर पर नकली ग्राहक बनकर दलालों से बातचीत की और सौदा तय कर लिया। इसके बाद बीस हजार रुपये में सौदा तय करके नकली ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी होटल जा पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

इसके बाद पुलिस टीम को भी इसकी जानकारी दी और होटल पहुंचकर पुलिस ने युवतियों को दबोचा। इसके बाद युवतियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वो दलाल जॉनी भंडारी और रजत गुप्ता के साथ सम्पर्क में लगातार थी। पुलिस ने इस गिरोह पकडऩे के लिए को पूरा जाल बिछाया था और उसे कामयाबी मिल गई है।

यह भी पढ़ें :  तो क्या टल गई है कोरोना की तीसरी लहर ?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com