Wednesday - 10 January 2024 - 6:16 AM

प्रियंका गांधी-जयंत चौधरी की मुलाकात के क्या है सियासी मायने

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त रह गया है। सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है। यूपी का रण जीतने के लिए बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

हालांकि इस चुनाव में छोटे दलों की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। अखिलेश यादव ने पहले ही ऐलान किया है वो छोटे दलों को लेकर चलेगे। दूसरी ओर कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल कांग्रेस का इस समय पूरा ध्यान राजनीतिक गठजोड़ और सियासी समीकरण पर लगा हुआ है।

इसी के तहत रविवार को यूपी में सियासी सरगर्मी एकाएक बढ़ती नजर आई और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच मुलाकात की खबर सामने आ रही है।

एक न्यूज चैनल की माने तो दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

सपा और आरएलडी में गठबंधन होने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। सपा और आरएलडी गठबंधन करेंगे लेकिन अभी सीटों को लेकर अभी कोई बात बनी नहीं है।

यह भी पढ़ें :  ट्रेनों का TIME आज से बदल रहा है, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

ऐसे में प्रियंका-जयंत की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहा हैं। सवाल यह भी उठ रहा है क्या यूपी में गठबंधन को लेकर नई कोशिशें की जा रही है।

प्रियंका गांधी रविवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए लौट रही थी तो वही जयंत चौधरी लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे तभी दोनों के बीच मुलाकात हुई है।

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

देश के जाने-माने न्यूज चैनल की माने तो दोनों नेताओं की ये मुलाकात वीआईपी लाउंज में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों इस दौरान एक दूसरे का हालचाल लिया है और थोड़ी देर बातचीत की है।

उधर आरएलडी नेता शाहिद सिद्दीकी ने साफ कर दिया है कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं हैं। हालांकि इतना जरूर कहा कि कांंग्रेस से उनके रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं। इस तरह की मुलाकात आगे भी हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com