Saturday - 13 January 2024 - 10:47 PM

Defense Expo: 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर : योगी

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यूपीडा के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये के 23 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू कार्यक्रम को रक्षा मंत्रालय ने ‘बंधन’ नाम दिया।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ​ सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में बेहतर कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति का प्रतिफल है कि हम डिफेंस एक्सपो के माध्यम से प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर निवेश आमंत्रित करने में सफल रहे। इसके साथ ही ढाई से तीन लाख नवजवानों के रोजगार की संभावनाएं आगे बढ़ेंगी।

ये भी पढ़े: निर्भया गैंगरेप केस : नया डेथ वारंट नहीं होगा जारी

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप देश को रक्षा उत्पादन और शोध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए, उनकी श्रृंखला में ही डिफेंस एक्सपो का सफलतम आयोजन आज यहां नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है।

ये भी पढ़े: माल्या- मोदी ही नहीं अब तक 70 और घोटालेबाज भागे हैं विदेश

उन्होंने कहा कि एमओयू कार्यक्रम को ‘बंधन’ नाम देकर रक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के साथ एक भावनात्मक संबंध जोड़ा है। हमारे लिए ये प्रसन्नता का विषय है कि डिफेंस एक्सपो के इस विराट और विशाल आयोजन का सौभाग्य हमारी सरकार को प्राप्त हुआ और उत्तर प्रदेश ने पार्टनर स्टेट के रूप में इस आयोजन में सहभागी बनकर प्रदेश की संभावनाओं को देश और दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने रक्षा मंत्रालय से मिलकर डिफेंस काॅरिडोर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम इस तरह से किए कि रक्षा से संबंधित विभिन्न बड़े, लघु और मध्यम उद्योग उत्तर प्रदेश में आएं।

‘बंधन’ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी उद्यमियों और रक्षा मंत्रालय के सभी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश निवेश का एक बहुत अच्छा गंतव्य बना है।

ये भी पढ़े: 8वीं, 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, 10 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

अगर हम उत्तर प्रदेश की संभावनाओं को देश हित में आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं तो यह देश की महान सेवा तो होगी ही, साथ ही हम यहां के युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा से लाभ लेने में सफल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में डिफेंस और एयरोस्पेस की अपनी पाॅलिसी के साथ-साथ अन्य फोकस सेक्टर्स के लिए भी पाॅलिसी बनाकर निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाया है।

पिछले ढाई वर्षों में हमने प्रदेश में ढाई लाख करोड़ से अधिक का निवेश उत्तर प्रदेश में लाने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही 33 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा है।

ये भी पढ़े: क्यों खास है मोदी का असम दौरा

उन्होंने कहा कि उ.प्र. शासन के साथ 23 एमओयू साइन करने वाले सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनका निवेश न केवल भारत के रक्षा अनुसंधान और उद्योग को आगे बढ़ाने में सहायता देगा, बल्कि प्रदेश के विकास में भी एक बड़ा योगदान देगा। मैं उन सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी नेता ने हिंदू विरोधी पोस्टर के लिए मांगी माफी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 71 एमओयू के 30 प्रोडक्ट लांच किए और छह बड़ी घोषणाएं की गईं। उन्होंने कहा कि आज यहां सौ से भी अधिक नए ‘बंधन’ हुए हैं। ये बहुत प्रसन्नता का विषय है।

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स, फाॅरेन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और अन्य प्राइवेट कम्पनीज के साथ इस डिफेंस एक्स्पो के दौरान कुल एग्रीमेंट की संख्या 200 के पार चली गई है। यहां एक इतिहास रचा गया है। इसके लिए मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि आज यहां स्वदेशी रूप से विकसित प्रोडक्ट्स को लाॅन्च किया गया है। जिनमें आर्टिलरी गंस, हेलीकाॅप्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट और ऐंटी टैंक मिसाइल हैं। यह रक्षा उत्पादन क्षेत्र में हमारी बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है।

ये भी पढ़े: प्लेग महामारी से भी घातक साबित होगा कोरोना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com