Friday - 5 January 2024 - 3:38 PM

मयूर के तूफान में उड़ा दैनिक जागरण, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मयूर शुक्ला के ऑलराउंडर (34 गेंदों पर 65 रन, नौ चौके व एक छक्का, दो विकेट) खेल की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने दैनिक जागरण को 150 रन के बड़े अंतर से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाये। जवाब में दैनिक जागरण की टीम 15.5 ओवर में नौ विकेट पर केवल 54 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड का शिकार करने को तैयार है TEAM IND, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़े :  IPL-14 : इस दिन होगी नीलामी

इंटर स्टेट मीडिया क्रिकेट कप के दूसरे दिन चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला शानदार फॉर्म में नजर आये और दैनिक जागरण के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राजीव श्रीवास्तव (15) व मयूर शुक्ला (65) ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 64 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी।

यह भी पढ़े : तो इस वजह से पहली बार नहीं होगा रणजी ट्राफी का आयोजन

यह भी पढ़े : Pak vs SA : पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को चौंकाया

मयूर शुक्ला ने निचले क्रम के बल्लेबाज सतीश भारती के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की रन गति को और रफ्तार दे डाली।

सतीश ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 28 गेंदों पर तेज तर्रार 46 रन बना डाले। इस दौरान छह चौके जड़े। दूसरी ओर मयूर शुक्ला ने अपनी प्रचंड फॉर्म को यहां भी जारी रखते हुए 34 गेंदों पर तूफानी 65 रन ठोंक डाले।

इस दौरान उन्होंने नौ चौके के साथ-साथ एक गगन चुंबी छक्का भी जड़ा। दैनिक जागरण की तरफ से राजीव वाजपेयी ने दो विकेट चटकाये जबकि अन्य गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक जागरण की टीम शुरू से संघर्ष करती नजर आई। दैनिक जागरण की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चोटी के पांच बल्लेबाज केवल नौ रन के योग पर ही ढेर हो गए।

दैनिक जागरण की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित ने 19 रन का योगदान दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से राजीव, फहीम ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि बल्लेबाजी में दम-खम दिखाने वाले मयूर शुक्ला ने दो विकेट लिए। मयूय शुक्ला के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com