Friday - 5 January 2024 - 3:24 PM

Pak vs SA : पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को चौंकाया

जुबिली स्पेशल डेस्क

कराची लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली (35 रन पर पांच विकेट) और लेग स्पिनर यासिर शाह (79 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट के चौथे दिन शुक्रवार को सात विकेट से धूल चटाकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में केवल 245 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। पाकिस्तान को जीतने के लिए 88 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में शतक जडऩे वाले फवाद आलम को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।  दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाये थे जबकि पाकिस्तान ने 378 रन बनाये और पहली पारी में 158 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर 13 साल के बाद आई है और दोनों टीमों के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला गया है। 2 टेस्ट मैचों की ये सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक है।

करीब 14 साल बाद साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान जाकर टेस्ट मैच खेल रही है। आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com