Saturday - 6 January 2024 - 10:50 PM

इंग्लैंड का शिकार करने को तैयार है TEAM IND, देखें पूरा शेड्यूल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पांच फरवरी से शुरू हो रही है। भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पराजित किया है जबकि इंग्लैंड की टीम ने कमजोर श्रीलंका को आसानी से हराया है।

ऐसे में दोनों टीमों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है। हालांकि जानकार भारतीय टीम को मजबूत बता रहे हैं और सीरीज का दावेदार मान रहे हैं। दोनों टीमों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया है। बता दें कि क्वॉरंटीन समय पूरा करने के बाद ही मैदान में टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम के कोविड-19 के लिए नियमित अंतराल पर तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए और सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं।

यह भी पढ़े :  IPL-14 : इस दिन होगी नीलामी

इसके बाद टीम इंडिया अभ्यास सत्र में पसीना बहाती नजर आई। भारतीय खिलाडिय़ों ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अभ्यास सत्र की तस्वीरे पोस्ट की है।

यह भी पढ़े : तो इस वजह से पहली बार नहीं होगा रणजी ट्राफी का आयोजन

इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी एक तस्वीर में ईशांत अपने साथी खिलाड़ी को गले लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इंशात शर्मा अरसे बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Pak vs SA : पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को चौंकाया

बात करें चेन्नई की तो भारतीय टीम 32 टेस्ट मैच खेली है जिसमें 14 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं 6 टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 11 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं…

चेन्नई टेस्ट के लिए भारत टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल

यह भी पढ़े : कोरोना का असर दिखा खेल बजट पर

https://twitter.com/BCCI/status/1356486438792032256?s=20

स्टैंडबाय

केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर

नेट गेंदबाज

अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार

चेन्नई टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स

4 मैचों की टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
  • दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
  • तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.
  • चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे

5 मैचों की टी20 सीरीज

  • पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
  • दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
  • तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
  • चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
  • पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

तीन मैचों की वनडे सीरीज

  • पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
  • दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
  • तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

लाइव टेलीकास्ट

  • टेस्ट मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

  • भारत-इंग्लैंड सीरीज का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगा
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com