Thursday - 11 January 2024 - 10:24 AM

यूपी में गंगा नदी के किनारे बनेगा देश का पहला मेगा लेदर पार्क

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ से लगे कानपुर शहर में देश का पहला मेगा लेदर पार्क बनाने जा रही है. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने यूपी सरकार के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. कानपुर के रमईपुर गाँव में लेदर पार्क बनने के बाद करीब पचास हज़ार लोगों को रोज़गार मिलेगा.

235 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस लेदर पार्क पर पांच हज़ार 850 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. कानपुर यूपी की आर्थिक राजधानी के तौर पर पहचाना जाता है. इस शहर को लेदर सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है. कानपुर के रमईपुर गाँव की 235 एकड़ ज़मीन पर बनने वाले इस लेदर पार्क को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है.

कहा जा रहा है कि कानपुर में लेदर पार्क बनने के बाद चमड़े संबंधी सभी इकाइयाँ एक जगह हो जायेंगी. इससे गंगा में होने वाला प्रदूषण भी रुक जाएगा. यूपी की योगी सरकार ने केन्द्र सरकार के पास एमएसएमई के तहत मेगा लेदर प्रोजेक्ट भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. यह लेदर पार्क सभी तरह की सुविधाओं से युक्त होगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या की इस मस्जिद की तरफ दुनिया के पर्यटक खुद ही खिंचे चले आयेंगे

यह भी पढ़ें : बगैर किसी नतीजे के खत्म हुई कांग्रेस की बैठक

यह भी पढ़ें : चुन्नीलाल को छोड़ दो जज साहब वर्ना परिवार समेत गोली से उड़ा दूंगा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

लेदर पार्क में उत्पादन इकाइयों से लेकर उत्पादों के प्रदर्शन तक का इंतजाम किया जायेगा. इस पार्क में आने वालों के रुकने और खाने की व्यवस्था भी की जायेगी ताकि दुनिया भर से लोग यहाँ आ सकें. इस लेदर पार्क की वजह से गंगा में प्रदूषण न बढ़े इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जायेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com