Saturday - 13 January 2024 - 4:21 PM

Alert : Corona फिर पकड़ रहा है रफ़्तार

  • देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
  • रिकवरी रेट 97.56 फीसदी है
  • एक्टिव केस 1.10 फीसदी हैं
  • कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है

जुबिली स्पेशल डेस्क

एक ओर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज से लेकर मॉल जिम सब खुल गए है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ाने वाले हो गए हैं।

उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन केरल में कोरोना के हर दिन मिलने वाले नये मामले भयावह होते जा रहे हैं।

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,083 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जिंदगी ख़त्म हो गई है। हालांकि 24 घंटे में 35,840 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 8783 एक्टिव केस बढ़ गए।

ये लगातार चौथा दिन है, जब देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं…गुरुवार को 46164, शुक्रवार को 44658, शनिवार को 46759 कोरोना मामले आए थे…

बीते 24 घंटे में आने वाले 45,083 मामलों में अकेले केरल में 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39 लाख 77 हजार 572 हो गए. हालांकि, संक्रमण की दर घटकर 18.67 फीसदी रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 फीसदी थी ।

पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?

पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

पढ़ें :  स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा 

  • कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 26 लाख 95 हजार 30
  • कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 18 लाख 88 हजार 642
  • कुल एक्टिव केस- तीन लाख 68 हजार 558
  • कुल मौत- चार लाख 37 हजार 830
  • कुल टीकाकरण- 63 करोड़ 9 लाख 17 हजार डोज दी गई

भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 44,658 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान इस कोरोना संक्रमण से 496 लोगों की मौत हो गई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com