Wednesday - 10 January 2024 - 6:15 AM

स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना का डर अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां उत्तर भारत में कोरोना नियंत्रण में है तो वहीं केरल में कोरोना तबाही मचाए हुए हैं।

अप्रैल-मई महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी तो उस दौरान में देश के कई राज्यों में हजारों लोगों की मौत दवाई, ऑक्सीजन, इंजेक्शन की कमी की वजह से हो गई थी। मौत के आंकड़े तेजी से बढ़े थे।

इस दौरान गुजरात का भी कोरोना से बुरा हाल था। वहां भी अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लाइनें लगी हुई थीं। ऑक्सीजन के लिए लोग दर-दर भटक रहे थे। गुजरात में भी कोरोना से काफी मौतें हुई थी, बावजूद सरकार ने कोरोना से मरने वालों के सही आंकड़े छिपाने की कोशिश की गई है।

पढ़ें :  ब्याज दर बढ़ाने वाला पहला बड़ा एशियाई देश बना दक्षिण कोरिया

पढ़ें :   केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए नौ जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा

इस बात का खुलासा एक स्टडी में हुआ है। ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक स्टडी में दावा किया गया है कि गुजरात में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाया गया है।

गुरुवार को जारी एक स्टडी में शोधकर्ताओं ने कहा कि गुजरात की 162 नगर पालिकाओं में से 54 के आंकड़े पूरे राज्य की आधिकारिक कोविड -19 मृत्यु संख्या से कहीं ज्यादा है।

स्टडी में दावा किया गया है कि अप्रैल 2021 में गुजरात में उम्मीद से 480 प्रतिशत ज्यादा मौतें हुए हैं। यह दुनिया में कहीं भी एक महीने में दर्ज की गई मौतों में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि है।

स्टडी में कहा गया है कि अप्रैल 2020 में इक्वाडोर में कोविड से होने वाली मौतों पर 411 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी। वहीं अप्रैल 2021 में पेरू में 345 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। यह इन दोनों से भी ज्यादा है।

स्टडी में कहा गया है कि इस दौरान अप्रैल महीने की शुरुआत में गुजरात के दैनिक नए मामले 2,400 से छह गुना बढ़कर महीने के अंत में लगभग 14,000 हो गए थे।

पढ़ें :  काबुल धमाका: 13 अमेरिकियों सहित 60 लोगों की मौत, बाइडन ने कहा- ‘हमलावर को नहीं छोड़ेंगे’ 

पढ़ें :  कोरोना के फिर नए मामले 40 हजार के पार

शोधकर्ताओं ने आंकड़ा नागरिक मृत्यु रजिस्टर से लिया है। उनके मुताबिक मार्च 2020 और अप्रैल 2021 के बीच 54 नगर पालिकाओं में लगभग 16,000 अतिरिक्त मौतें हुईं हैं।

पढ़ें :  कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, केरल बना हुआ है चुनौती

पढ़ें :  6 साल तक कैद में रहे आतंकी को तालिबान ने बनाया अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री 

भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय, कोविड -19 मृत्यु दर के आंकड़ों के लिए राज्यों पर निर्भर है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक गुजरात में 10,080 मौतें हुई हैं। वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना से 436,000 मौतें हुई हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों में तेजी से वृद्धि हुई थी। मार्च 2020 के बाद से 54 नगर पालिकाओं में कुल 44,568 मौतें दर्ज की गई हैं। यह जनवरी 2019 और फरवरी 2020 के बीच बेसलाइन काउंट की तुलना में लगभग 16,000 अधिक मौतों हैं।

जबकि जनवरी और अप्रैल 2021 के बीच, रजिस्टर में 17,882 मौतें हुई हैं, जो 2019 और 2020 में समान महीनों के औसत से 102 प्रतिशत अधिक है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com