Saturday - 6 January 2024 - 1:03 PM

Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 55 हजार, 722 मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 55 हजार, 722 मामले सामने आये, जबकि 579 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 75 लाख, 50 हजार, 273 पहुंच गयी है।

जारी किये गये आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी 7 लाख, 72 हजार, 055 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 66 हजार 399 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 66 लाख, 63 हजार, 608 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 1लाख, 14 हजार, 610 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अब तक कुल 9,50,83,976 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से, 8,59,786 सैंपल्स का टेस्ट रविवार को किया गया था।

महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नये मामले सामने आये। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत हुई है।

इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई,जबकि 11,204 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी हुई है। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13,69,810 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,017 हो गई। इसके अलावा 28 लोगों की मौत हो गई।  ये आंकड़ा बढ़कर छह हजार से अधिक हो गई है। यहां बीते दिन 49,414 लोगों की जांच की गई, जबकि 3,01,716 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : दूसरी लहर के लिए हो जाये तैयार, सर्दियों में फिर दस्तक दे सकता है कोरोना

ये भी पढ़े : चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा, प्रत्याशियों से मांगा आवेदन

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हुई है जबकि 996 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 2,04,212 हो गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो और औरंगाबाद, बेगूसराय, सारण एवं वैशाली जिले में एक—एक मरीज की मौत हो गई ।

उत्तर प्रदेश की सरकार ने राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित सभी जिलों में आज स्कूल खोले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब और सिक्किम जैसे राज्यों में भी स्कूल खोले खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी तैयार की है, इस गाइडलाइन का पालन करना होगा। आज से पंजाब में कंटेनमेंट जोन से बाहर की 9-12 तक की कक्षाओं को खोला जाएगा।

ये भी पढ़े : कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा, मानव त्वचा पर 9 घंटे…

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com