जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,764 मामले सामने आये हैं और 220 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से 7,585 लोग ठीक भी हुए हैं।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की बात करें तो एक दिन में इस वेरिएंट के 1270 मामले सामने आए हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर 370 मामलों के साथ दिल्ली और 100 मामलों के साथ केरल तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें :पीयूष जैन ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-पैनल्टी के 52 करोड़ काटकर…
यह भी पढ़ें :Year Ender 2021 : आखिर क्यों रहा भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल खास?
यह भी पढ़ें : इसलिए मुंबई में कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द
COVID19 | India reports 16,764 new cases, 7,585 recoveries and 220 deaths in the last 24 hours.
Active caseload currently stands at 91,361. Recovery Rate currently at 98.36%
Omicron case tally stands at 1,270. pic.twitter.com/zbKKRiP4kW
— ANI (@ANI) December 31, 2021
इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले तीन करोड़ 48 लाख से अधिक हो गए हैं और 91361 सक्रिय मामले बने हुए हैं।
अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 481080 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 66 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई और अब तक कुल एक अरब 44 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित महिला ने विमान के शौचालय में बिताए 5 घंटे
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’