जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का दहशत देखा जा रहा है।
फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया की विभिन्न सरकारें अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना महामारी को फैलने से रोकने की कोशिशों में जुट गई हैं।
22 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच दुनियाभर में हर दिन कोरोना के औसतन नौ लाख मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और बोलीविया के अलावा यूरोप में भी कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलकर दुनिया में कोविड -19 के नए मामलों की खतरनाक सुनामी ला रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं।
फ्रांस में लगातार दूसरे दिन 208,000 मामले दर्ज किए गए हैं। पूरे यूरोप में किसी देश में एक दिन में फैले कोरोना संक्रमण का ये रिकॉर्ड है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार, अमेरिका ने पिछले सप्ताह एक दिन में औसतन 265,427 मामले दर्ज किए हैं।
इसके अलावा पुर्तगाल, डेनमार्क, यूके और ऑस्ट्रेलिया ने भी रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के आंकड़े दर्ज किए हैं।
बुधवार को पोलैंड में कोरोना संक्रमण से 794 मौतों की जानकारी मिली जो महामारी की चौथी लहर में सबसे अधिक है। मरने वालों में से तीन-चौथाई से अधिक लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
भारत में इस समय कुल सक्रिय मामले करीब 77 हजार हैं। इनमें से 9,195 नए केस 24 घंटे में सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला
यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह भी पढ़ें : मालेगांव धमाके का 15वां गवाह भी पलटा, जानिए कोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?
फिलहाल ओमिक्रॉन कई देशों में डॉमिनेंट वेरिएंट बन चुका है। कई स्टडी में पता चला है कि ये डेल्टा की तुलना में हल्का है, लेकिन उससे कहीं अधिक संक्रामक है और माना जाता है कि इस वेरिएंट के कारण ही नए कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने पत्रकारों से कहा कि वह “ओमिक्रॉन की बात करते समय अब ‘वेव’ की बात नहीं करेंगे” बल्कि यह एक “टाइडल वेव” है।
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : शरद पवार ने कहा-मैंने Congress छोड़ी है लेकिन Gandhi-Nehru की विचारधारा नहीं
हालांकि, WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने चेतावनी दी कि डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों ही दुनिया में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का कारण हैं।
उन्होंने ये भी कहा, ”बढ़ते मामल, पहले से ही काम के बोझ तले दबे हुए स्वास्थ्यकर्मियों पर भारी दबाव डाल रहे हैं और आगे भी डालते रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य प्रणालियों के चरमराने का खतरा बढ़ता जा रहा है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में हर दिन लगभग 900,000 नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।