Tuesday - 9 January 2024 - 7:20 PM

कांग्रेस ने खोल दिया मायावती के खिलाफ मोर्चा

न्‍यूज डेस्‍क

लोकतंत्र में विपक्ष की ओर से सरकार की आलोचना आम बात है, सदियों से ऐसा होता आ रहा है। लेकिन विपक्ष के दल जब एक-दूसरे की आलोचना करने लगें, तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजकल कुछ ऐसा ही देखना को मिल रहा है। बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती कोरोना के इस संकटकाल में सरकार चला रही बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को घेरने में लगी हुई हैं। वहीं अब तक योगी सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़े: लाक डाउन में लखनवी चिकन : कोई उम्मीद बर नहीं आती

ये भी पढ़े: आखिर बीजेपी विधायक ने अनुष्का शर्मा पर क्यों की रासुका लगाने की मांग

प्रवासी श्रमिक और कामगारों के बाद कांग्रेस अब दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरना चाहती है। न सिर्फ सरकार बल्कि मायावती को भी कांग्रेस ने निशाने पर लिया है। बसपा प्रमुख  पर निशाना साधते हुए पुनिया ने कहा कि जब मायावती सीएम थी उन्‍होंने गरीबों के लिए क्‍या सुधार किए वो बताएं। कांग्रेस ने कहा कि मायावती बीजेपी से डरी हुई हैं और आगे चल कर गठबंधन करेंगी।

कांग्रेस नेता पुनिया ने कहा कि बीजेपी वो दल है जो गोडसे को पूजते हैं और उस दलित विरोधी बीजेपी के पक्ष में मायावती जी खड़ी है। उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या अब दलितों पर हो रहे अत्याचार मायावती को बुरे नही लगते। पीएल पुनिया ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो पूरी तरह से कांशीराम के बनाये रास्ते को भूल चुकी हैं।

रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की दलित विरोधी सरकार में दलित समाज पर राज्य संरक्षण में हमले बढ़े हैं। कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि लम्बी लिस्ट है और यह सब सरकारी संरक्षण में हो रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि हमने लगातार दलित उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया है और लड़ रहे हैं लेकिन, स्वघोषित दलितों की नेता मायावती की चुप्पी क्या साबित करती है। वह दलित विरोधी भाजपा सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले दो महीनों में दलितों के ऊपर हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में बाल कटवाने गए एक दलित युवक की धार वाले हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।कन्नौज में भाजपा सासंद सुब्रत पाठक द्वारा तहसीलदार अरविंद कुमार के घर में घुसकर मारपीट की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामपुर में एक सफाईकर्मी के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर उसके मुंह में सैनिटाइजर का रासायनिक घोल डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। लेकिन सरकार दलितों पर हो रहे अत्‍याचार पर चुप है।

ये भी पढ़े: शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना

ये भी पढ़े: बिना श्रमिकों के कैसे दौड़ेगा व्‍यापार का पहिया

कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार में दलित समाज पर हमला बढ़ा है, लेकिन मायावती के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। प्रदेश में दलितों-वंचितों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर मायावती क्यों नहीं बोलती हैं?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम सेवा कर रहे हैं। बाहर से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों लिए कांग्रेस पार्टी स्टॉल्स लगाकर नाश्ता वितरित कर रही है। हम रसोईघर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जनसेवा करने के कारण जेल में डाल दिया गया है। कई दर्जन नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, लेकिन सरकार का दमन हमारी सेवा को नहीं रोक सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com