Saturday - 6 January 2024 - 2:06 PM

शिवसेना ने हिटलर से की सीएम योगी की तुलना

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस महामारी के वक्त सभी दल के नेता बार-बार यह बात कह रहे हैं कि ऐसे समय किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए जब देश संकट में हो। लेकिन नेताओं के बयानबाजी से साफ जाहिर है कि कोई भी नेता राजनीति करने को मौके को छोड़ना नहीं चाहता है। कुछ दिनों पहले महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के वक्त में किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना बीजेपी पर लगतार हमलावर है।

ये भी पढ़े:  74 घंटों से भूखे-प्यासे यात्रियों का फूटा गुस्सा, स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़

ये भी पढ़े: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा वैष्णो देवी मंदिर

उद्धव की पार्टी शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। दरअसल, बीते कई दिनों से यूपी में राजनीति में प्रवासी मजदूरों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बाद शिवसेना के संजय राउत ने प्रवासी मजदूरों को लेकर योगी पर हमला बोला है।

सामना के संपादकीय में राउत ने लिखा कि सीएम योगी द्वारा यूपी में प्रवासियों के खिलाफ किए गए अत्याचार यहूदियों के खिलाफ हुए अत्याचारों के जैसे हैं। उन्होंने लिखा कि देशभर से आने वाले मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़े: पालघर के बाद नांदेड़ के आश्रम में साधु और उसके सेवादार की हत्या

ये भी पढ़े: यूपी: अब आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल यूज पर बैन

बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार हो सड़क दुर्घटनाओं के बाद जिले के अधिकारियों को पैदल, साइकल या ट्रकों पर आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोकने का आदेश दिया था। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि अधिकारी मजदूरों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था करें और उन्हें बसों से उनके गांवों तक पहुंचाएं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com