Saturday - 6 January 2024 - 9:18 AM

कांग्रेस ने भूपेश बघेल को UP में सौंपी ये जिम्मेदारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दोबारा जिंदा होने की कोशिशों में जुटी हुई है। इतना ही नहीं अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए यूपी में लगातार मेहनत कर रही है।

आलम तो यह है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी में सक्रिय है और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अगले साल होने विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है।

उधर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अहम जिम्मेदारी निभाते नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते  

यह भी पढ़ें :  यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या

यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर? 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने ऐसे समय में ये जिम्मेदारी दी है जब पंजाब….राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक संकट देखने को मिल रहा है।

इसके साथ कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की कुर्सी जा सकती है। ऐसा में अब देखना होगा की वो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दोबारा जिंदा को दोबारा जिन्दा करने में कितने कामयाब होते है।

 

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’ तो वरुण गांधी ने कहा- ऐसे लोग ही…

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG व PNG की कीमतों में इजाफा

जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी और कहा जा रहा है कि बघेल की उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में अहम जिम्मेदारी को निभाते नजर आ सकते हैं।

उधर कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में काफी बदलाव किया है। इनमें नए उपाध्यक्ष , महासचिव व जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति आदेश जारी किए।

नए उपाध्यक्ष : अरुण सिंघानिया, पीआर खुंटे, श्रीमती अंबिका मरकाम व वाणी राव
महासचिव: वासुदेव यादव, अमरजीत चावला, सुमित्रा धृतलहरे
संचार विभाग प्रमुख: सुशील आनंद शुक्ला
जिला अध्यक्ष : मुकेश चंद्राकर भिलाई शहर, सुरेंद्र जायसवाल कोरबा ग्रामीण, विजय पांडेय बिलासपुर शहर, राघवेंद्र सिंह जांजगीर चांपा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com