Sunday - 7 January 2024 - 9:00 AM

सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को किसान महापंचायत को कड़ी फटकार लगाई थी। दरअसल दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन की मांग को लेकर किसानों की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी।

इस याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लंबे समय से शहर का गला घोंट दिया है और अब शहर में जाकर उपद्रव करना चाहते हैं।

शीर्ष अदालत की इस टिप्पणी पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हाईवे किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने अपनी बैरिकेडिंग से जाम कर रखे हैं। टिकैत ने तंज के अंदाज में कहा है कि अगर अदालत चाहे तो वो लोग दिल्ली के रास्ते खुलवा देंगे।

एनडीटीवी से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट को रास्ते खुलवाने चाहिए, जो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखे हैं। रास्ते बंद कर रखे हैं सरकार ने। हमारा रास्ता भी क्लियर करवा दो.. हम भी आगे को बढ़ें, जनता भी आगे को बढ़े। पुलिस रोके है रास्ते तो, रास्ते किसान नहीं रोकता। 10 महीने से सरकार ने सड़क बनाकर कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी।’

टिकैत ने आगे कहा, ‘बैरिकेडिंग को किसानों ने लगाया? अगर हम बैरिकेडिंग तोड़ें तो कहोगे तोड़ दी। हम अपने आप रास्ते खुलवा लेंगे। आप अगर कहते हो कि दिल्ली के रास्ते बंद हैं तो हम खुलवा लेंगे। अगर आप कहते हो तो बताओ हम खुलवा लें रास्ते…कुछ जनता आ जाए जिनके रास्ते रुक रहे हैं और कुछ हम हो जाएंगे और फिर चलें दिल्ली की तरफ को।’

यह भी पढ़ें :  कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते 

यह भी पढ़ें :  यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या

यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?

यह भी पढ़ें :  …तो कैप्टन अमरिंदर सिंह बनायेंगे नई पार्टी!

किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी चलेगा। आंदोलन अब क्रांति बनेगा। उन्होंने कहा, ‘देश को बेचने पर निकल गई है सरकार, ये आंदोलन अभी चलेगा। आंदोलन अब खेत से क्रांति की तरफ जाएगा।’

मालूम हो कि पिछले 26 नवंबर से किसान तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन के चलते अवरुद्ध करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत को जमकर फटकार लगाई है।

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदर्शन के कारण दिल्ली आने जाने वाले यातायात में रुकावट आई है। इस कारण व्यवसाय बंद हो गए हैं। क्या आपने प्रदर्शन के आस पास के निवासियों से कभी पूछा कि वो इस बात से खुश या नहीं?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com