Sunday - 7 January 2024 - 2:32 AM

कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौतें

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका ने कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेला है। आज भी वहां कोरोना का तांडव थमा नहीं है। इसकी गवाही मौत के आंकड़े दे रहे हैं।

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6 लाख से 7 लाख तक पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने लगे। कोरोना से मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से अधिक है।

अमेरिका में अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ।

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 7 लाख लोगों की मौत हो गई। हालांकि, डेल्टा वेरिएंट का जब से असर कम हुआ है, तब से अस्पतालों ने कुछ राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें : परमबीर सिंह के बारे में एजेंसियों के पास नहीं है कोई जानकारी

यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?

यह भी पढ़ें :  …तो कैप्टन अमरिंदर सिंह बनायेंगे नई पार्टी!

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मौत काफी निराशाजनक हैं, खासकर पब्लिक हेल्थ लीडर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए, क्योंकि अमेरिका में पिछले 6 महीने से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन उपलब्ध है।

7 करोड़ लोगों को नहीं लगा टीका

कई रिसर्च रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कोरोना वैक्सीन लोगों की अस्पताल में भर्ती होने और मौत से रक्षा करता है। सुबूत होने के बावजूद अमेरिका में 7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं, फिर भी उन्होंने वैक्सीनेशन की कोई डोज नहीं ली है। इस वजह से इन लोगों में वायरस का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला। टीका नहीं लगवाने वाले लोग ऐसे हैं, जो इस पर संदेह जता रहे हैं।

कोरोना के ग्राफ में आई कमी

गर्मियों में कोरोना के ग्राफ में आई कमी की वजह अधिक मास्क पहनने और अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगना बताया जा रहा है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने कहा, कुछ लोगों को संतोषजनक आंकड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होना चाहिए कि लोग वैक्सीन ना लगवाएं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना वैक्सीनेशन : यूपी का रिकॉर्ड सबसे खराब 

यह भी पढ़ें :   टाटा को मिली एयर इंडिया

उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है। इसका मतलब ये नहीं कि लोग वैक्सीन नहीं लगवाने का तर्क दें। दूसरी ओर, इस बात का भी डर बना हुआ है कि कहीं फ्लू की चपेट में आने वाले लोग भी कोरोना का शिकार न बन जाएं। इससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com