Sunday - 7 January 2024 - 6:00 AM

वोट के लिए प्रियंका की ‘बोट’ राजनीति

पॉलिटिकल डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गई हैं। आज से प्रियंका यूपी के चार दिवसीय दौरे पर हैं।  इस दौरान वो लखनऊ, इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी जाएंगी।

 

प्रियंका मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ रोड शो और जनसभाएं करेंगी। कांग्रेस की नजर पूर्वी यूपी की 40 सीटों पर है, जिसके मद्देनजर प्रियंका गांधी अपने इस दौरे पर क्षेत्र के बड़े-छोटे नेताओं के साथ बातचीत और मुलाकात करेंगी।

प्रियंंका की बोट यात्रा  

प्रियंंका प्रयागराज से वाराणसी तक बोट यात्रा के जरिए जाएंगी। प्रियंका की बोट यात्रा के लिए प्रशासन से भी मंजूरी मिल गई है। प्रचार रेली में दो लाउडस्पीकर और दस वाहनों के काफिले की अनुमति मिली है, साथ ही सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के पास ही रहेगा।

ये है प्रियंका की यात्रा का पूरा प्लान:-

प्रियंका गांधी 17 मार्च लखनऊ पहुंचेंगी, जहां पार्टी नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी पूरा दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इनमें पूर्व विधायक व सांसद भी शामिल होंगे। उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा।

मिर्जापुर में मंदिर दर्शन

लखनऊ में नेताओं से मैराथन मंथन के बाद प्रियंका गांधी सोमवार से 3 दिन के चुनावी सफर की शुरुआत करेंगी। इसके तहत वो गंगा के रास्ते प्रयागराज से वाराणसी तक जाएंगी। साथ ही भदोही और मिर्जापुर में मंदिर दर्शन के साथ मिर्जापुर में जनसभा और रोड शो भी करेंगी।

‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’

18 मार्च से प्रियंका गांधी इलाहाबाद से बोट के जरिए ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ की शुरुआत करेंगी। प्रयागराज से शुरू होकर उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूरी होगी।

शिव मंदिर में पूजा

पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को प्रयागराज में संगम और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। साथ ही यहां वह पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान महेश राज यादव के परिजनों से भी मिलेंगी। इसके बाद प्रियंका गांधी भदोही जाएंगी, जहां शाम के वक्त वह विंध्यांचल मंदिर में पूजा करेंगी।

मौलाना इस्माइल चिश्ती की मजार पर जाएंगी 

19 मार्च यानि मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रोड-शो और जनसभा भी करेंगी। वह मिर्जापुर में मंदिर जाएंगी, इसके साथ ही यहां जनसभा व रोड शो करेंगी। मिर्जापुर में मौलाना इस्माइल चिश्ती की मजार भी उनके कार्यक्रम का हिस्सा है।

यादव वोट बैंक : जागरूक, ताकतवर और दांव-पेच में माहिर!

जैन समाज के साथ बैठक और होली मिलन कार्यक्रम 

प्रियंका गांधी 20 मार्च बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जांएगी। यहां से प्रियंका लाल बहादुर शास्त्री के आवास जाएंगी। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगी। इसके बाद वह जैन समाज के साथ बैठक करेंगी और होली मिलन के कार्यक्रम में भी शिरकत करने के बाद अपनी चार दिन की यात्रा खत्‍म करेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com