बॉलीवुड में लगभग 20 साल से अपनी कॉमेडी से हँसने वाले अभिनेता राजपाल यादव कर्ज नहीं चुकाने के मामले से तिहाड़ जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हो आये हैं।
बॉलीवुड की चमकती दुनिया के बाद जेल के अंधेरों में रहना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन बॉलीवुड के इस कॉमेडी किंग ने जेल में भी लोगों को हंसाना नहीं बंद किया।
दरअसल 5 करोड़ का चेक बाउंस होने की वजह से राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई थी। राजपाल सजा काटकर फरवरी के आखिरी में जेल से रिहा हो गए। इस बीच राजपाल ने इंटरव्यू में बताया कि जेल वह एक एक दिन किस तरह बिता रहे थे।
राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘जेल में मौजूद लोगों से बातचीत करता था। उनके साथ एक्टिविटी में भाग लेता था। जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा होता था और गांव जाना पड़ता था तो मैं वहां के लोगों से भी बातचीत करता था।
यह चीजें आपको जिंदगी में नई चीजें सिखाती हैं। जेल के अंदर मैंने राजू की पाठशाला बनाई थी। जहां मैं लोगों को एक्टिंग सिखाता था। मैं इस प्लान को दूसरे शहरों में भी ले जाना चाहता हूं।’
फिर फंसी बेचारी ईवीएम
राजपाल ने बताया कि, मैं जल्द ही टाइम टू डांस फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। फिल्म की शूटिंग विदेश में हुई है और अब बस कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी है। हम उसे खत्म कर देंगे। इसके अलावा मैं ‘जाको राखे साइयां’ को भी खत्म कर रहा हूं। डेविड धवन और प्रियदर्शन के साथ भी बात चल रही है। मैं अब फिल्म के सेट पर जाने के लिए बेसब्र हूं।”